बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की समीक्षा बैठक
प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता ने अधिकारियों को हड़काया
अनिल यादव
जयपुर, 13 जून। प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता अभय कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने वर्ष 2017-18 में विभाग की बजट घोषणाओं में प्रगति को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि किसानों से जुड़ी घोषणाओं पर तत्परता के साथ अमल करें।
श्री कुमार मंगलवार को राजफैड के सभागार में मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री की वर्ष 2014-15, 2015-16 एवं 2016-17 में की गई बजट घोषणाओं की पूर्ण क्रियान्विति पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना को भी सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि जो घोषणाएं एवं निर्देश पूरे किए जा चुके हैं, उनको सीएमआईएस पर अपडेट करें। प्रमुख शासन सचिव ने संस्थावार प्रजेंटेशन देखा। उन्होंने मुख्यमंत्री की घोषणाओं एवं निर्देशों से जुड़े प्रकरणों की बिन्दुवार समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देतेे हुए कहा कि इस संबंध में किसी प्रकार की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विभाग की होगी ऑनलाईन मॉनिटरिंग
प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता ने कहा कि अब विभागीय गतिविधियों एवं संस्थाओं के कार्यकलापों की ऑनलाईन मॉनिटरिंग की जाएगी। विभागीय पोर्टल तैयार किया जा रहा है और डेशबोर्ड पर समस्त सूचनाएं अपडेट होंगी। उन्होंने बैठक में विभागीय फक्शंनल अधिकारियों तथा संस्थाओं के प्रबंध निदेशकों को नियमित सूचनाएं अपडेट करने के लिए निर्देश दिए। पोर्टल पर केपीआई (की पॉइन्ट इण्डिकेटर) फीचर दिया गया है, जिससे अधिकारियों की परफोर्मेंस को मॉनिटर किया जाएगा।
बैठक में संयुक्त सचिव, सहकारिता श्री सुखवीर सैनी, अतिरिक्त रजिस्ट्रार (मार्केटिंग) श्री जी.एल.स्वामी, अतिरिक्त रजिस्ट्रार (बैंकिंग) श्री राजीव लोचन शर्मा, संस्थागत विकास अधिकारी, आरसीडीएफ श्री गोविन्द गोयल, अतिरिक्त रजिस्ट्रार (प्रासेसिंग) सुश्री पूनम भार्गव, वित्तीय सलाहकार, सहकारी विभाग श्री देवकीनंदन शर्मा, अतिरिक्त निदेशक सांख्यिकी श्री राघवेन्द्र अग्रवाल, कॉनफैड के प्रबंध निदेशक श्री उत्तम चंद तोषावड़ा, तिलम संघ के प्रबंध निदेशक श्री अतुल माथुर, अतिरिक्त रजिस्ट्रार (मासवि) श्रीमती शिल्पी पाण्डे, अपेक्स बैंक के महा प्रबंधक श्री अनिल मेहता, संयुक्त रजिस्ट्रार (आयोजना) श्री संजय गर्ग सहित संबंधित विभागीय एवं संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित थे।