सूचना जनसम्पर्क विभाग के तीन संयुक्त निदेशक, 9 डीपीआरओ व 2 एपीआरओ बदले गये

Font Size

चण्डीगढ़, 22 मई : हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के तीन संयुक्त निदेशक, 9 जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारियों और दो सहायक सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारियों के स्थानान्तरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।
    मुख्यमंत्री सैल शाखा, हरियाणा सिविल सचिवालय, चण्डीगढ़ और फिल्म शाखा के संयुक्त निदेशक डा० वेद प्रकाश को विज्ञापन शाखा में संयुक्त निदेशक लगाया गया है।
अनुसंधान एवं संदर्भ शाखा, मुख्यालय चण्डीगढ़ के संयुक्त निदेशक कुलदीप सैनी को क्षेत्र शाखा, मुख्यालय चण्डीगढ़ का संयुक्त निदेशक नियुक्त किया गया है।
प्रैस शाखा, मुख्यालय चण्डीगढ़ की संयुक्त निदेशक राज पन्नू को अनुसंधान एवं संदर्भ शाखा, मुख्यालय चण्डीगढ़ का संयुक्त निदेशक लगाया गया है।
झज्जर के जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी नीरज कुमार को पंचकूला का जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी लगाया गया है।
अम्बाला के जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी परमजीत सिंह को यमुनानगर का जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी लगाया गया है।
सोनीपत के जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी संजीव कुमार को रोहतक का जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी लगाया गया है।
रोहतक के जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी कमल सिंह को भिवानी का जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी लगाया गया है।
भिवानी की जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी पारू लता को हिसार का जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी लगाया गया है।
हिसार के जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी अमित पंवार को झज्जर का जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी लगाया गया है।
रोहतक के आरपीएलओ सुरेन्द्र बजाड को नारनौल का जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी लगाया गया है।
जींद के जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी सूबे सिंह को फरीदाबाद का जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी लगाया गया है।
सोनीपत के सहायक सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी राकेश गौतम को सोनीपत का जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी लगाया गया है।
हांसी के सहायक सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी विरेन्द्र सिंह को जींद का जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी लगाया गया है।

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page