चार शव निकाले
मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले में सोमवार को यात्रियों से खचाखच भरी एक यात्री बस खाई में पलट गई। इस दुर्घटना में 50 से अधिक यात्रियों की मौत होने की अाशंका व्यक्त की जा रही है। बस गहरे गड्ढे के पानी में एक घंटे तक डूबी रही, जिससे दुर्घटना में सभी यात्रियों की मौत होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। अभी तक चार शव निकाले जा चुके हैं।
दुर्घटना के बाद राहत व बचाव कार्य में प्रशासनिक सुस्ती को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। मौके पर पहुंचे मधुबनी के उप विकास आयुक्त हाकिम प्रसाद, सदर एसडीओ शाहिद परवेज सहित स्थानीय प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों पर उग्र ग्रामीणों ने पथराव कर खदेढ़ दिया है। अधिकारियों ने कुछ दूर जाकर शरण ली है
जानकारी के अनुसार बेनीपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत बेनीपट्टी-पुपरी पथ पर बसैठ चौक के निकट सुंदरपुर टोला गांव में दिन के 11 बजे के करीब एक बस के खाई में लुढ़ककर चले जाने के कारण 50 से अधिक यात्रियों के मरने की आशंका है। फिलहाल चार शव पानी से निकाले जा चुके हैं। घटनास्थल पर दसियों हजार ग्रामीणों की भीड़ जमा है। प्रशासन दो जेसीबी की मदद से बस को निकालने की कोशिश में है।
बेनीपट्टी से पुपरी जाने वाली सागर ट्रैवल्स की बस एसएच (स्टेट हाइवे) 52 पर बसैठ चौक से एक किमी की दूरी पर सुंदरपुर टोला गांव में खाई में लुढ़क गई। चालक के अचानक नियंत्रण खो देने के कारण यह हादसा हुआ। पानी से लबालब खाई में बस पूरी तरह डूबी हुई है। बस ऊपर से नजर नहीं आ रही
फिलहाल पानी में उपलाते चार शवों को ग्रामीणों ने निकाला है। जिले के वरीय पदाधिकारियों को घटना की सूचना देकर मदद मांगी गई है। लोगों में प्रशासन की सुस्ती पर भी आक्रोश
ग्रामीणों का का कहना है कि मधुबनी से सीतामढ़ी की ओर जा रही बस सोमवार की दोपहर 11 बजे बसैठ पंचायत के कन्हौली गाँव के समीप संतुलन बिगरने से बगल के तालाब में डूब गयी | बस में लगभग 60 से 65 लोग सवार थे | बस से एक महिला के शव को फिलहाल निकला गया है | अन्य लोगो के बस में ही होने की सुचना है | प्रसासन द्वारा बस को क्रेन से निकाला जा रहा है |
कुछ लोगों का कहना है कि साईकिल सवार को बचाने में हुई बस दुर्घटना | बस का न. BR-30P-0458 है.
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में यात्रियों से भरी बस तालाब में गिरने मामले में मधुबनी जिला प्रशासन ने दरभंगा जिला प्रशासन से मदद मांगी है. दरभंगा के जिलाधिकारी ने 4 एम्बुलेंस , 1 किरान तथा NDRF को मधुबनी भेजा है. दरभंगा प्रमंडल के कमिशनर आर के खंडेवाल ए घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं.