चंडीगढ़ : मनोहर लाल खट्टर सरकार ने हरियाणा में अब तक का सबसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. कई वरिष्ठ अफसरों की जिम्मेदारी बदल दी गई है. कुल 27 अफसरों के तबादले के आदेश जारी किए गये हैं. इनमें एसीएस राजन गुप्ता का भी नाम है जिन्हें बिजली विभाग की जगह स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा सौंपा गया है.
वहीं संजीव कौशल को आबकारी एवं कराधान विभाग का एसीएस नियुक्त किया गया है. श्याम सुंदर प्रसाद को खाद्य-आपूर्ति विभाग से हटाकर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग में एसीएस लगाया गया है जबकि पीके महापात्रा स्वास्थ्य की जगह महिला एवं बाल विकास विभाग के एसीएस होंगे.
पी राघवेंद्र राव को एसीएस वित्त विभाग, विजय वर्धन को ACS, श्रम विभाग, रजनी शेखरी सिब्बल को ACS, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, शशि बाला गुलाटी को ACS, आर्काइव, म्यूजियम और आलोक निगम को ACS, सहकारिता नियुक्त किया गया है.
तबादलों की सूचि में चर्चित आईएएस अफसर प्रदीप कासनी का भी नाम है. उन्हें सरकार ने विज्ञान एवं तकनीक विभाग से निकालकर वित्त विभाग का सचिव लगाया है. भाजपा सरकार बनने के बाद प्रदीप कासनी को पहली बार अहम जिम्मेदारी मिली है.
उधर सुमिता मिश्रा की पर्यटन विभाग से छुट्टी हो गई है. उन्हें अब आवासीय एवं सांस्कृतिक विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है जबकी अनुराग रस्तोगी को आबकारी एवं कराधान विभाग से हटाकर बिजली विभाग दे दिया गया है. श्रीकांत वाल्गद को पर्यावरण विभाग में प्रधान सचिव लगाया गया है.
सूत्रों की माने तो जल्द ही सरकार में कुछ और बड़े फेरबदल भी हो सकते हैं. इनमें खुद मुख्य सचिव डीएस ढेसी तक का नाम चर्चा में है.
हरियाणा में 27 अफसरों के तबादले
Font Size