सड़क हादसे में महिला की मौत, दो बच्चों सहित चार लोग गंभीर घायल

Font Size

यूनुस अलवी

सड़क हादसे में महिला की मौत, दो बच्चों सहित चार लोग गंभीर घायल 2पुन्हाना:  नूंह जिले के पुन्हाना-जुरहेड़ा रॉड पर गांव खेडला-पुन्हाना के पुल के नजदीक सड़क हादसे में एक महिला कि मौत हो गई तथा महिला के दो छोटे-छोटे बच्चे और ट्रेक्टर चालक सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को पुन्हाना के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
 महिला गांव राजस्थान के गांव बांणवाडी कि रहने वाली है वह भुस लेने के लिये अपने माईके पुन्हाना के गांव बढा में आई हुई थी। शनिवार कि सुबेह एक ट्रेक्टर में भुल लेकर अपनी ससुराल जा रही थी। जब वह खेडा के पुल के पास पहुंची तो पीछे से तेजरफतार से आ रहे ट्रक एसआर 74-6204 ने जबरजस्त टक्कर मार दी जिसमें फातिमा नाम कि महिला कि मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके दो बच्चे, टेेक्टर ड्राईवर शकील सहित चार लोग घायल हो गये। टक्कर इतनी जबरजस्त थी के ट्रक औी ट्रेक्टर कि दिशा ही बदल गई और सडक से दूर कीकरों में जा घुसे।
 
जांच अधिकारी भरत सिंह ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है ट्रक चालक चालक फरार, घायलों का इलाज कराया जा रहा है।
सड़क हादसे में महिला की मौत, दो बच्चों सहित चार लोग गंभीर घायल 3

You cannot copy content of this page