तक्षशिला हाईट में आयोजित काव्य गोष्ठी में नाज़ के गीतों पर मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

Font Size
तक्षशिला हाईट में आयोजित काव्य गोष्ठी में नाज़ के गीतों पर मंत्रमुग्ध हुए श्रोता 2

कई शहरों से कवी एवं कवियित्री हुए शामिल 

 
गुरुग्राम :  राष्ट्रीय महिला काव्य मंच द्वारा रविवार को तक्षशिला हाईट 37 C में एक  काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया । इसमें चंडीगढ़ ,पटियाला , फरीदाबाद ,गाजियाबाद,बहादुरगढ़  व गुरुग्राम के प्रमुख कवि तथा कवयित्रियों ने अलग-अलग रस की कविताओं की प्रस्तुति दी और विविध विषयों पर लोगों को जागरूक किया. कार्यक्रम का संयोजन एवम संचालन ,राष्ट्रीय महिला मंच की राष्ट्रीय महासचिव वीणा अग्रवाल ने किया ।
काव्य गोष्ठी का विधिवत शुभारम्भ अंजलि श्रीवास्तव की मधुर सरस्वती वंदना से हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय महिला मंच के संस्थापक अध्यक्ष ,राष्ट्रीय मार्गदर्शक व पूर्व निदेशक  इंटेलिजेंस  ब्यूरो  नरेश नाज़ ने की ।  उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि महिलाएँ अपने निर्णय स्वयं ले सकें ,उन्हें मंच पर मान सम्मान मिले तथा नवोदित युवा बेटियों की  प्रतिभाओं को दिशा निर्देशन मिले । इसके साथ साथ नाज़ साहब के गीतों पर सभी मंत्रमुग्ध हो गये ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गुरनीर साहनी  ने  ,युवा महिला  प्रतिभा खोज को मंच का ध्येय बताया ।अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मधु चौपडा उपस्थित रहीं । विशिष्ट अतिथि सी बी एस सी से सेवा निवृत प्रिन्सिपल किरण मल्होत्रा ने कहा कि इस तरह के साहित्यिक आयोजन वातावरण में सरसता लाते हैं ।विशिष्ट अतिथि  अखिल भारतीय साहित्य परिषद गुरुग्राम की अध्यक्ष कुमुद शर्मा थीं . उन्होंने कहा की यह मंच महिलाओं के  साहित्यिक विकास में महत्व पूर्ण योगदान देगा ।
कवयित्री बहनों में डॉ. कृष्ण जैमिनी ,सरोज गुप्ता, लाडो कटारिया ,सविता स्याल, ममता अमृत ,मनजीत कौर ,सुशीला यादव ,योजना जैन ,मंजू वशिष्ठ ,फरीदाबाद से पहुँचीं डॉ सुषमा गुप्ता ,राधा शर्मा ,चंडीगढ़ से अलीना ,दिल्ली से नंदिता ,ज्योत्सना कलकल ,किरण भाटिय़ा ,अनिता भाटिय़ा ,वंदना शर्मा ,सुनीति श्रोतीया , डॉ  रेनू मिश्रा ,रेनू गोयल ,मधु भाटिय़ा देहली सतबीर ,प्रमोद बाला कौशिक की 
काव्य गोष्ठी में गरिमामयी उपस्थिति रही.
 
राष्ट्रीय कवि संगम के अध्यक्ष मनमोहन गुप्ता  ,कलम वीर विचार मंच के अध्यक्ष ,कृष्ण गोपाल विद्यार्थी  ,तक्षशिला हाईट के पूर्व अध्यक्ष डी पी कौशिक  , हरियाणा साहित्य सम्मेलन के महामंत्री मुकुल शर्मा , फरीदाबाद  से आएँ मशहूर शायर  रहमान मंसूर , एम् एल  गर्ग भी इस अवसर पर मौजूद थे. इसके अलावा योगा समिति की अध्यक्षा निर्मल यादव  ,राष्ट्र सेविका समिति गुरुग्राम  की अध्यक्ष सुजाता गौड़ , संस्कार भारती से सीमा शर्मा  ,वीणा घौराइ एवं रामबहादुर भी उपस्थित थे.
कवि साथियों में ए डी अरोड़ा , शब्द शक्ति के अध्यक्ष नरेन्द्र गौड़  ,हरेंद्र यादव  ,सुन्दर कटारिया,  आर पी सेठी भी शामिल हुए . इस अवसर पर वीणा अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय महिला मंच के मार्ग दर्शक व संस्थापक अध्यक्ष नरेश नाज़ ने कवयित्री आभा कुलश्रेष्ठ को गुरुग्राम ईकाई  का अध्यक्ष घोषित किया । सभी ने आभा कुलश्रेष्ठ को बधाई दी ।

You cannot copy content of this page