मां के लिये गुंडागर्दी करने वाले खुद एक भी गाय नहीं रखते : कॉमरेड हन्नान मोल्लाह

Font Size

: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को मुसलमान के नाम पर कलंक बताया 

: बीमार और नाकरा पशुओं को किसानों से खरीदकर गोशाला में रखने की दी सलाह 

: सुप्रीम कोर्ट जाने के विकल्पों को तलाश कर रहे है पूर्व सांसद कॉमरेड हन्नान मोल्लाह

यूनुस अलवी

 
मां के लिये गुंडागर्दी करने वाले खुद एक भी गाय नहीं रखते : कॉमरेड हन्नान मोल्लाह 2मेवात:  सीपीआईएम पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को पूर्व सांसद कॉमरेड हन्नान मोल्लाह कि अगुवाई में मेवात के गांव जयसिंह पुर पहुंचा। प्रतिनिधि मंडल ने मरहूम पहलू खान के परिवार से मिलकर उनको सांत्वना दी और उनकी पार्टी कि ओर से पहलू के परिवार वालों को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिया। राजस्थान के बहरोड में कथित गोरक्षों द्वारा गत पहली अप्रैल को पहलू खान कि बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।
 
इस मौके पर सात बार लोक सभा के सांसद रहे एंव अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड हन्नान मोल्लाह ने कहा कि प्रधानमंत्री खुद कह चुके हैं कि 90 फीसदी लोग गोरक्षकों कि आड में बदमाश और लुटेरे हैं। उन्होने कहा कि या तो प्रधानमंत्री झूंठ बोल रहे हैं या फिर उन हत्यारों पर कार्रवाई ही नहीं करना चहाते हैं। उन्होने कहा कि गाय, भैंस आदि पशु किसान कि रोजी रोटी से जुडा हुआ है। जो पशु बिमार या नाकारा हो जाता है तो उसे किसान के पास बैचने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता है। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार को पशुओं से इतना ही प्यार है और वे बिमार और नाकरा पशुओं को किसान को बैचने भी नहीं देते तो सरकार को चाहिये कि वे ऐसे पशुओं को किसानों से खुद खरीदकर गोशाला में रखे या कहीं दूसरी जगह बैचे। उन्होने कहा आज देश में जो हो रहा है ये देश के लिये सबसे बडा खतरा है। जो मां के लिये गुंडागर्दी करते हैं वे खुद एक भी गाय नहीं रखते, ऐसे लोगों पर कडी कार्रवाई होनी चाहिये।
 
  वहीं हन्नान मोल्लाह ने केंद्रीय मंत्री मुख्त्यार अब्बास नकवी को आडेहाथ लेते हुऐ कहा कि वे मुसलमान के नाम पर कलंक हैं, उनको इतनी बडी घटना हो जाने कि भी जानकारी नहीं है जिससे पूरी दुनिया जानचुकी हो। उनका काम केवल बेजेपी कि गुलामी करना है और मुसलमानो के नफा-नुक्सान से कोई लेना देना नहीं हैं। वही उन्होने राजस्थान पुलिस द्वारा मृतक पहलू खान और घायल लडकों के खिलाफ गोतस्करी का मामला दर्ज किये जाने को भाजपा कि औछी हरकत बताया।
 
इस मौके पर आयोजित पत्रकारावार्ता में मोल्लाह ने भाजपा सरकार से मांग करते हुऐ कहा कि कातिलों को तुरंत गिरफ्तार कर उनको सजा दी जाऐ। मृतक पहलू खान और अन्य पर दर्ज झूंठी एफआईआर को रद्द किया जाऐ और मृतक पहलू और अन्य लोगों से लूटी गई गाय, पैसे आदि का हरजाना और परिवार को मुआवजा दिया जाऐ। इस मौके पर उन्होने मृतक परिवार के लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी कमेठी इस मामले को सुप्रिम कोर्ट में ले जाने के विकल्पों को तलाश कर रही है। जरूरत पडी तो उनकी पार्टी इसे सुप्रिमकोर्ट भी लेकर जाऐगी। 
   इस मौके भारतीय किसान सभा के कोषाध्यक्ष एंव केरल से पूर्व विधायक कृष्ण प्रशाद, शेर सिंह किसान नेता, सतबीर सिंह अध्यक्ष हरियाणा सीपीआईएम,, मेजर एसएल प्रजापति, पूर्व विधायक अजमत खां, अखिल भारतीय शहीदाने सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरफूदीन, खलील अहमद, कालेखां सरंपच, कामरेड राजसिंह सहित काफी प्रमुख लोग मौजूद।

You cannot copy content of this page