डीएफएससी ने पुन्हाना अनाज मंडी का दौरा किया, गेहूं को कट्टों को साफ रखने की दी सलाह

Font Size

 यूनुस अलवी

 
पुन्हाना:    मेवात कि डीएफएससी सीमा शर्मा ने शुक्रवार को पुन्हाना अनाज मंडी का नीरिक्षण किया। उन्होंने मंडी में आने वाली गेहंू की फसल कि जांच कि और किसानों से गेहूं को सुखा कर लाने की अपील की, ताकि उन्हें फसल को बेचने के लिए किसी प्रकार की परेशानी का सामना न कराना पडे। जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक सीमा शर्मा ने विभाग के नीरिक्षक नासीर अहमद, व्यापार मंडल के प्रधान संजीव सिकरैया सहित कर्मचारियों को साथ लेकर पुन्हाना अनाज मंडी का दौरा किया।
 
उन्होंने नवीन मंगला, गौरव मंगला आदि आडतियों के फड पर आने वाले गेहूं की ढेरियों कि जांच की। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से बातचीत करते हुए कहा कि सभी अपने गेहूं को कट्टों में भरने से पहले साफ-सफाई का ध्यान रखें। गंदे व डूंठल मिले गेहूं को बिल्कुल नहीं खरीदा जाएगा। गेहूं की गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखें, ताकि सरकार द्वारा गेहूं को बिना किसी परेशानी के खरीदा जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इस बार 1625 रूपये का समर्थन मूल्य रखा गया। व्यापारी इस मूल्य पर ही किसानों को फसल का भगतान करें। 

You cannot copy content of this page