स्कूल छोड़ चुके बच्चों के लिये वरदान साबित हो रहा है ‘‘कदम/दा स्टेपअप प्रोग्राम’’

Font Size

 यूनुस अलवी

 
मेेेवात:   मेवात जिला में स्कूल जाने वंचित रहने वाले 7 से 13 साल तक के बच्चों के लिये हुमाना प्यूपिल टू प्यूपिल इंडियां संस्था का ‘‘कदम/दा स्टेपअप प्रोग्राम’’ एक वरदान बनकर सामने आया है। संस्था कि ओर से मेवात के करीब 3200 ऐसों बच्चों को सेंटरों के माध्यम से ट्रेंड कर स्कूलों में दखिला दिलाने कि मुहिम पर काम चल रहा है। संस्था कि ओर से अब तक सैंकडों बच्चों को प्राईमरी से मिडिल तक कि कक्षाओं में दाखिला दिलाया जा चुका है। सोमवार को गांव मालब में संस्था कि ओर से एक प्रोग्राम आयोजित किया जिसमें गांव के सरपंच, अभिभावक और बच्चों ने भाग लिया। संस्था कि ओर से करीब 200 बच्चों को स्टेप बुक नाम कि पुस्तक बांटी।
 
संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर नीरज यादव का कहना है कि वे मेवात जिला के खंड पुन्हाना, नूंह में सर्व शिक्षा अभियान के साथ मिलकर 7 से 13 साल के उन बच्चों पर काम कर रहे हैं जो किसी कारण स्कूल जाने से वंचित रह गये या फिर स्कूल छोड दिया। उन्होने बताया कि नूंह और पुन्हाना में उनके करीब 50 सेंटर चल रहे हैं जिनमें करीब 3200 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। सभी बच्चों को पढाने के लिये करीब 125 अध्यापक लगाऐ गये हैं।
 
 उन्होने बताया कि उनकी संस्था का मकसद है कि बच्चों कि आयू और बुद्धि के हिसाब से पहली से आठवीं कक्षा तक के लिये तैयार किया जाता है। जो बच्चा जिस कक्षा के काबिल होता है उसको उसी कक्षा में ऐडमीशन कराया जाता है। उन्होने बताया कि अब तक उनकी संस्था कि ओर से सैंकडों बच्चों को विभिन्न स्कूलों में ऐडमीशन कराया जा चुका है। उनका कहना है कि उनकी संस्था कि मकसद है कि ऐसे बच्चों को मुख्यधारा से जोडा जाऐगा और बच्चों का मौलिक अधिकार शिक्षा से वंचित ना रहने दिया जाये।
 
 इस मौके पर गांव मालब के सरपंच साबिर हुसैन ने लोगों से आहवान किया कि आज शिक्षा का जमाना है। बेटियों को भी बेटों के बराबर उनको शिक्षा दिलाना जरूरी है। उन्होने संस्था कि कार्य कि तारीफ करते हुऐ कहा कि वे अच्छा काम कर रहे हैं। पंचायत कि ओर से संस्था को पूरा सहयोग दिया जाऐगा।
 
 इस मौके पर सरंपच साबिर हुसैन, मास्टर जकरिया, मास्टर अबदुल रहीम, मुईनुद्दीन, हाजी यूसुफ, मजीदा, हाजी इलयास, याकूब, जैकम और फरीद सहित काफी प्रमुख लोग मौजूद थे।
स्कूल छोड़ चुके बच्चों के लिये वरदान साबित हो रहा है ‘‘कदम/दा स्टेपअप प्रोग्राम’’ 2

You cannot copy content of this page