Font Size
यूनुस अलवी
मेवात: पंचकूला में 15 मार्च से 17 मार्च तक खेली गई स्वर्ण जयंति स्टेट पेरा एथेलीटिक चैंम्यिनशिप में मेवात के युवाओं ने अपना दमखम दिखाकर तीन गोल्ड मेडल सहित कई मेडल लेकर मेवात का नाम रौशन किया है। जयपुर के सवाईमानसिंह स्टेडियम में 31 मार्च से शुरू हो रहे नेश्नल चैंपियनशिप में मेवात का मोहम्मद आरिफ हुसैन भाग लेगा जो मेवात के लिये बडी उपलब्धि है। सोमवार को खिलाडियों के मेवात पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। वहीं खिलाडियों ने दावा किया कि वर्ष 2020 में होने वाले ऑलंपिक खेलों में पदक जीतकर मेवात का नाम रौशन करेगें। वहीं खिलाडियों के कौच मनोज खान का कहना है कि थोडी मेहनत के बल पर मेवात के खिलाडियों ने स्टेट प्रतियोगिता में तीन गोल्ड मेडल लेकर दिखा दिया है कि वे ऑलंपिक खेलों में जरूर मेवात का नाम रौशन करेगें।
कौच मनोज खान ने बताया कि पंचकूला में 15 मार्च से 17 मार्च तक स्वर्ण जयंति स्टेट पेरा एथेलीटिक चैंम्यिनशिप का आयोजन किया गया जिसमें 100, 200, 400 मीटर दौड, जेवलिंग, डिस्कस थ्रो, शोर्ट पुट और लोंग जंप के खेल आयोजित किये गये। जिनमें मेवात से 11 खिलाडियों ने भाग लिया। उन्होने बताया कि टी/46 में मोहम्मद आरिफ हुसैन ने 200 और 400 मीटर में गोल्ड मेडल तथा टी/42 में शहजाद ने लोंग जंप में गोल्ड और 200 मीटर में कांस्य पदक जीतकर मेवात का नाम रौशन किया है।