बजट सत्र के दूसरे चरण में पी एम् को विपक्ष से सहयोग की उम्मीद !

Font Size

नई दिल्ली :  प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने मिडिया से मुखातिव होते हुए कहा कि संसद सत्र में बीच के एक विराम के बाद फिर से सब लोग एक बार बैठे हैं। प्रमुखता से बजट की बारीकी से चर्चा होगी।मुझे विश्‍वास है कि संवाद का स्‍तर, चर्चा का स्‍तर बहुत ही ऊपर जाएगा। उन्होंने कहा  कि देश के गरीबों के लिए काम आने वाली बातों पर ध्‍यान केंद्रित करने वाला संवाद होगा। हमारी यह भी आशा है कि जीएसटी में भी एक ब्रेक थ्रू हो और होने की संभावना का कारण यह भी है कि सभी राज्‍यों का बहुत ही सकारात्‍मक सहयोग रहा है।

 

पीएम ने माना कि सभी राजनीतिक दलों का भी बहुत सकारात्‍मक सहयोग रहा है। लोकतांत्रिक तरीके से व्‍यापक चर्चाएं करते-करते कुछ नतीजों पर सहमति से हम लोग आगे बढ़े। इसके कारण जीएसटी इस सत्र में पूर्ण हो जाए, उस दिशा में भी प्रयास है और सबका सहयोग रहेगा। मैं फिर एक बार आप सबका बहुत-बहुत धन्‍यवाद करता हूं।

You cannot copy content of this page