Font Size
धर्मेन्द्र यादव
फरीदाबाद : आरक्षण की मांग कर रहे प्रदेश भर के जाटों का साथ देने के लिए फरीदाबाद में भी जाटों ने आंदोलन का बिगुल फूक दिया है। इसकी शुरूआत जाटों ने हवन-यज्ञ के साथ की। जाटों का कहना है कि उनकी मांग माने जाने तक उनका धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा और उनके जनरल यशपाल मलिक जैसा आदेश देगें, वे वहीं करेगें।
आंदोलन की सफल शुरूआत के लिए जाट समुदाय के लोग हवन कर रहे है। इनका मानना है कि सरकार उनमें भ्रम पैदा कर रही है। उनका आंदोलन कई माह से चल रहा है और सरकार हर बार बातचीत का बहाना बनाकर उन्हे भ्रमित कर देती है। लेकिन इस बार उनका आंदोलन लम्बा चलेगा और आरक्षण की मांग पूरी होने तक जारी रहेगा। उनके जनरल यशपाल मलिक है, सरकार के साथ जो भी वार्ता होगी, वे उन्ही की अगुवाई में चलेगें।