Font Size
उपायुक्त कार्यालय में सरपंचों,स्कूलों के प्राचार्य और धार्मिक रहनुमाओं की बैठक आयोजित
यूनुस अलवी
नूंह : उपायुक्त मनीराम शर्मा की अध्यक्षता में आज सोमवार को उनके कार्यालय में गांव के सरपंचों,स्कूलों के प्राचार्य और धार्मिक रहनुमाओं की बैठक आयोजित की गई। जिसमें उपायुक्त ने सभी प्राचार्य व सरपंचों को बताया कि जो जिले भर में फैली इंजेकशन लगाने की अफवाह गलत है। उन्होंने सभी से अपील की है कि वो अपने बच्चों को नियमित रुप से स्कूल भेजे।
उपायुक्त ने बताया कि जिले में शरारती तत्व इस बात की अफवाह फैला रहें है कि बच्चों को विद्यालयों में बांझ बनाने के इंजेकशन व गोलियां खिलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि वास्तव में विद्यालय आने वाले बच्चों को खून की कमी को दूर करने हेतू प्रति सप्ताह एक गोली आयरन की खिलाई जाती है। जिससे बच्चों के लिए बहुत जरुरी है। इससे बच्चों में को कोई नुकसान नही होता है। विद्यालय में पढऩे वाले बच्चों,बच्चियां को कोई टीका नही लगता। उन्होंने बताया कि इसी तरह गर्भवती महिलाओं एवं छोटे बच्चों को अनेकों तरह की बिमारियों से बचने के हेतू टीके लगाए जा रहे है। उपायुक्त ने कहा कि यदि ये टीके नही लगेगें तो मॉं एवं बच्चों को अनेको बिमारियां हो सकती है। पोलियां की तरह यह टीके कुकर खांसी,चेचक,तेपदिक जैसों रोगों से सुरक्षा करते है। अत: सभी गर्भवति महिलाओं एवं बच्चों को ये टीके अवश्य लगवाने चाहिए।
उन्होंने बताया कि मेवली गांव की घटना के संबद मेें जिला प्रशासन के अधिकारी मेडिकल कालेज मेें जाकर बच्चों से मुलाकत की। उन्होंने बताया कि मामले की गहन जांच के बाद पता चला की इस घटना को बढ़ा-चढ़ा कर दर्शाया गया है। फिर भी इस संबद में गहनता से जांच चल रही है। प्रथत दृष्टता यह है कि यह कार्य किसी शरारती तत्व का लगता है। उपायुक्त ने सभी सरपंचों,स्कूलों के प्रधानाचार्ज और धार्मिक रहनुमाओं ने आह्वान किया कि वे इस गलत अफवाह में ना आकर अपने बच्चों को स्कूल में नियमित रुप से भेजा जाए।