पुरोहित संघ के अध्यक्ष ने ओल्ड एज होम सैक्टर 4 गुरुग्राम का किया निरिक्षण
बेसहारा लोगों का हाल-चाल पूछा
गुडग़ांव : रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित ओल्ड एज होम सैक्टर 4 गुरुग्राम में बुधवार को भारतीय मानवाधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मान सिंह राघव के साथ श्रीमाता शीतला माता श्राइन बोर्ड के सदस्य व आचार्य पुरोहित संघ के अध्यक्ष पं. अमरचंद भारद्वाज ने संयुक्त रुप से निरीक्षण कर वहां जीवन यापन कर रहे बेसहारा लोगों का हाल-चाल पूछा ।
इस दौरान सभी बुजुर्गों ने बताया कि उन्हें ओल्ड एज होम में रहने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होती। बुजुर्गों का उत्साहवर्धन करते हुए पं. अमरचंद ने कहा कि शास्त्रों में भी लिखा है कि नर सेवा ही नारायण की सेवा है।
उन्होंने कहा कि बेसहारों की देख-रेख वह ईश्वर करता है जो सबका सहारा है और इसी तरह से जो व्यक्ति गरीब बेसहारा लोगों की सेवा करता है वह भी भगवान का दूसरा रुप कहलाता है। माता-पिता की सेवा से बड़ा कोई तीर्थ नहीं है फिर भी माता-पिता का अनादर करने वाले लोग इस बात को समझते क्यों नहीं?
पं. अमरचंद ने कहा कि ओल्ड एज होम में रहने वाले लोगों से मिलकर पता चलता है कि कोई वाणी कोई नेत्र और कोई शरीर से कमजोर व्यक्ति वहां रह रहे हैं, वे अपने दर्द की अभिव्यक्ति भी नहीं कर पाते हैं। ऐसे लोगों को अगर उनकी संतान अथवा उनका परिवार बस अड्डों, और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर छोड़ जाता है तो इससे बड़ा दुर्भाग्य कुछ और नहीं हो सकता।
अमरचंद ने लोगों से अपील की कि वे किसी भी ऐसे असहाय, मजबूर लोगों को कहीं देखें तो उन्हें ओल्ड एज होम तक जरुर पहुंचाएं ताकि उनका जीवन सुरक्षित हो सके। इस अवसर पर ओल्ड एज होम में रहने वाले लोगों को अवश्यकतानुसार खाद्य पदार्थ और कपड़े आदि भी भेंट किए गए।
इस अवसर पर मुख्य रुप से इंडस्ट्रीयल डेवलॅपमेंट एसोसिएशन सेक्टर 37 के महामंत्री दीपक मैनी, गुंजन मेहता, ब्रह्म यादव, धर्मवीर सिंह, डा. ललित गोला अमर कालोनी, राजीव चौहान आदि भारतीय मानवाधिकार परिषद के लोग मौजूद रहे और सभी ने होम में रह रहे असहाय लोगों का उत्साहवर्धन किया।