मंगलवार 21 फरवरी 2017 को एस. डी मैमोरियल एस. एस. स्कूल, मदन पुरी एवं लायंस क्लब गुरुग्राम सिटी द्वारा किए गए अभियान ‘say No to Polythene – Save Mother Earth’ के अन्र्तगत एस. डी मैमोरियल एस. एस. स्कूल, मदन पुरी में एक कार्यशला का आयोजन किया गया।
विद~यालय की वरिष्ठ अंग्रेजी शिक्षिका श्रीमती रोज़ी शर्मा ने सभा में आए सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम का आरम्भ किया
सभा की मुख्य वक्ता विदयालय की उप प्रधानाचार्या श्रीमति रिमी कवातरा रही उन्होने बताया कि पालिथिन हमारे स्वास्थ्य व पर्यावरण के लिए किस हद तक घातक है।
इस अवसर पर विद्यालय की उपप्रधानाचार्य श्रीमती पाWलिथिन के दुष्प्रभावों के प्रति जागरुक करने के लिए अभियान के प्रोजेक्ट चेयरमेन लाWयन डी. वी. तनेजा ने सभा में उपस्थित सभी लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया कि किस प्रकार बड़ीबड़ी कम्पनियों और उधोगों ने अखबार व कागज से लिफाफे बनाने वाले छोटे उधोगों को खत्म कर उनके रोज+गार व पर्यावरण को नुकसान पहुँचाया है।
इस अवसर पर लायन संदीप कुमार, लायन कर्नल एस. के. सोबती, लायन डा अशोक तनेेजा, श्रीमती रेनू वर्मा व श्री राजीव कुमार भी उपस्थिति थे।
इस अवसर पर जूट से बने बैग भी वितरित किए और यह संकल्प करवाया कि अब वे प्लास्टिक की थैलियों का प्रयोग नहीं करेंगे।
अन्त में विदयालय की उप प्रधानाचार्या श्रीमति रिमी कवातरा ने उपस्थित सभी लोगों का अभार प्रकट करते हुए स्वस्थ भारत की कामना की।