पुन्हाना में कैशलेस बसंत मेले का आयोजन

Font Size

यूनुस अलवी

मेेेेवात: मंगलवार को उपमंडल पुन्हाना की अनाज मंडी में कैश-लैश बसंत मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन उपायुक्त मनीराम शर्मा ने रिबन काट कर किया। इस मौके पर उपायुक्त द्वारा चाय व फल का भुगतान पेटीएम द्वारा किया। डीसी ने कहा कि कैश-लैश प्रणाली से लोगों में आमूल चूल बदलाव आएगा और कैश-लैश प्रणाली से अधिक लोग टैक्स का भुगतान कर सकेगें।
 
इससे सरकारे आर्थिक रुप से मजबूत होगी व ज्यादा से ज्यादा विकास हो सकेगा तथा बैंक भी अधिक से अधिक लोगो को ऋण दे पाएगें व रोजगार के अवसर बढेगें। 
संबंधित विभागों ने मेलों में सरकार द्वारा क्रियांवित की जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी संबधित स्टाल लगाई। डीसी ने बसंत मेले में विभागों द्वारा लगाई स्टालों का अवलोकन किया। मेले में रैडक्रोस सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
  इस अवसर पर एसडीएम पुन्हाना अनीश यादव, एडीआईओ नदीम अख्तर, ई-जिला मैनेजर मौ.आरिफ, डीएम सराफत खान, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

You cannot copy content of this page