ताइवान सरकार ने भारतीय कंपनियों को शोकेस के लिए आमंत्रित किया

Font Size

 कंप्यूटेक्स  2017,  30 मई से 3 जून , 2017 तक चलेगा

ताइवान सरकार ने भारतीय कंपनियों को शोकेस के लिए आमंत्रित किया 2बैंगलुरू : ताइवान और अन्य देशों के बीच व्यापार को प्रोत्साहित करने वाली ताइवान की शासकीय संस्था ताइवान एक्सटर्नल ट्रेड डेवलपमेंट काउंसिल (TAITRA) ने कंप्यूटेक्स 2017 में भाग लेने के लिए भारतीय कंपनियों को आमंत्रित किया है. यह कार्यक्रम ताइपे, ताइवान में 30th मई से 3 जून , 2017 तक चलेगा.

 

कंप्यूटेक्स ताइपे एशिया का सबसे बड़ा और विश्व का दूसरा सबसे बड़ा B2B ICT/IoT ट्रेड कार्यक्रम है और यह ग्लोबल स्टार्टअप प्लेटफार्म में विकसित होता जा रहा है. ग्लोबल आईसीटी इंडस्ट्री ट्रेंड के साथ आगे बढ़ते हुए कंप्यूटेक्स ताइपे 2017 ने खुद की पहचान ग्लोबल टेक्नोलॉजी ईकोसिस्टम के रूप में बना ली है जिसकी नई थीम आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस व रोबोटिक्स; इनोवेशन व स्टार्टअप; बिजनेस सोलुशन, आईओटी एप्लीकेशन और गेमिंग व वर्चुअल रिएलिटी है.

 

कॉन्फ्रेंस में इनोवेक्स जैसे ४ फीचर्ड एग्जिबिट्स को शामिल किया गया है, जो एशिया का सबसे बड़ा स्टार्टअप के जुटने का स्थान है, इसके द्वारा खरीदारों, मीडिया और ग्लोबल स्टार्टअप के साथ मेल खाने वाले वाइटल इंटरनेशनल प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है. कंप्यूटेक्स के लेवरेज के उपयोग से एग्जिबिट द्वारा पिछले वर्ष 15,000 से अधिक विजिटर्स और 217 एग्जिबिटर्स को आकर्षित किया जिसमें पिछले वेब समिट के पिच विजेता स्लश, पायनियर फेस्टिवल और लेवेब. स्मार्तेक्स SmarTEX द्वारा लेटेस्ट आईओटी एप्लिकेशन iStyle पेश किया जाएगा जो Apple MFi-प्रमाणित संबंधित उपकरणों और गेमिंग व वीआर के लिए विशेष है. यह अल्टीमेट गेमिंग प्लेटफार्म जिससे शानदार उच्च क्षमता वाले गेमिंग उत्पाद डिस्प्ले किए जाते हैं.

 

DGBAS  (डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ़ बजट, अकाउंटिंग और स्टेटिस्टिक्स) से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, एग्जीक्यूटिव युआन (ताइवान), ताइवान की आईसीटी इंडस्ट्री का जीडीपी में योगदान साल 2012 में 12.8% था. ताइवान ग्लोबल आईसीटी कंपनियों और बायर्स के लिए प्रमुख प्रोक्योरमेंट के रूप में जाना जाता है और इसकी रैंक दस से अधिक उत्पादों के मामले में दुनिया में पहली है. दुनिया के 85% पर्सनल कंप्यूटर Windows® OS के साथ इनस्टॉल किये जाते हैं जिनका उत्पादन ताइवानी आईटी कंपनियों द्वारा किया जाता है और दुनियाभर के करीब 80% डेटा कम्युनिकेशन उपकरणों का उत्पादन ताइवानी नेटवर्किंग कम्युनिकेशन उपकरण कंपनियों द्वारा किया जाता है. ताइवान की विशेषता और दुनिया की आईसीटी इंडस्ट्री में उसके स्थान का वर्णन करने के लिए “Taiwan Inside®” सबसे उपयुक्त है.

 

थोमस हुंग, डिप्टी डायरेक्टर, TAITRA ने कहा कि “ विश्व की सबसे बड़ी आईसीटी एग्जिबिशन को प्रोमोट करने के लिए हमने भारत और विशेषतौर पर बैंगलुरू को चुना. क्योंकि हम भारत की मार्किट संभावनाओं, उसकी वैश्विक प्रतिस्पर्धी सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री और बढ़ते स्टार्टअप कम्युनिटी की कद्र करते हैं. कंप्यूटेक्स 2016 में 40,000 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय विजिटर्स आए थे. इन अंतर्राष्ट्रीय विजिटर्स में भारतीय विजिटर्स का स्थान 12वां था जिसमें पिछले वर्ष की तुलना में 14% की वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि “ भारत में इस वर्ष के गहन अभियान और हमारे कार्यक्रम में स्टार्टअप और आईसीटी ब्रांड में बढ़ती रुचि के कारण हमें आशा है कि इस वर्ष कंप्यूटेक्स 2017 में भारतीय विजिटर्स की संख्या ज़रूर बढ़ेगी.”

 

कंप्यूटेक्स 2017 में अग्रणी एग्जिबिटर्स जैसे डेल, इंटेल, माइक्रोसॉफ्ट, सुपरमाइक्रो, यूएसए से Nvidia, यूके से ARM, जापान से Socionext, कोरिया से Micronics, चाइना से भी दिखाई देंगे. इसके अलावा यूएसए, डेनमार्क, फ़्रांस, कोरिया, इंडोनेशिया, जर्मनी, पाकिस्तान, होंगकोंग, ताइवान और कई अन्य देशों से इनोवेटिव स्टार्टअप भाग लेंगे जो ट्रेड शो में भाग लेने के लिए सहमति पर हस्ताक्षर कर चुके हैं.

 

COMPUTEX द्वारा सभी आईसीटी प्रोफेशनल की सभी ज़रूरतों की पूर्ती की जाती है, जिसमें सोर्सिंग इनोवेटिव प्रोडक्ट से स्ट्रेटजिक अलायन्स बनाना तक शामिल है. 30 मई से 3 जून 2017 तक आयोजित होने वाले एशिया के सबसे खास आईसीटी/आईओटी ट्रेड शो में भाग लीजिये. इनोवेक्स 3 दिन चलेगा जिसकी अवधि 30 मई से 1 जून, 2017 होगी.

You cannot copy content of this page