भारतीय तबलावादक संदीप दास को ग्रैमी अवॉर्ड

Font Size

 अनुष्का शंकर छठी बार चूकी, सिंगर बेयोंसे नोल्स और एडेल का दबदबा रहाभारतीय तबलावादक संदीप दास को ग्रैमी अवॉर्ड 2

लॉस एंजिलिस : मिडिया में आई ख़बरों के अनुसार भारत के तबला वादक संदीप दास को ग्रैमी अवॉर्ड से नवाजा गया है.  उन्हें यह अवॉर्ड वर्ल्ड म्यूजिक की श्रेणी  में दिया गया है. उल्लेखनीय है कि दास यो-यो मा के साथ ‘सिंग मी होम’ और सितारवादक अनुष्का शंकर के ‘लैंड ऑफ गोल्ड’ के लिए टेबल पर सांगत का चुके हैं. दूसरी तरफ मशहूर दिवंगत सितार वादक पंडित रवि शंकर की बेटी  अनुष्का शंकर छठी बार ग्रैमी अवार्ड जीतने से चूक गईं.

स्टेपल सेंटर में हुई 59वें ग्रैमी अवॉर्ड्स समारोह में सिंगर बेयोंसे नोल्स और एडेल का दबदबा रहा. ब्रिटिश सिंगर एडेल ने 3 तो बेयोंसे ने दो कैटेगरी में अवॉर्ड अपने नाम कर लिया.

 

59वें ग्रैमी अवॉर्ड्स की सूचि :भारतीय तबलावादक संदीप दास को ग्रैमी अवॉर्ड 3

– सॉन्ग ऑफ दि ईयर : हेलो (एडेल)

– बेस्ट रैप एल्बम : चांस द रैपर (कलरिंग बुक)

– बेस्ट अर्बन कंटेम्पररी एल्बम : लेमोनेड (बेयोंस)

– बेस्ट कंट्री सोलो परफ़ॉर्मेंस : माय चर्च (मरेन मोरिस)

– बेस्ट रॉक सॉन्ग :ब्लैकस्टार (डेविड बाउल)

– बेस्ट पॉप ड्यू/ग्रुप परफॉर्मेंस : स्ट्रेस्ड आउट (ट्वेंटी वन पायलट्स)

– बेस्ट न्यू आर्टिस्ट : चांस द रैपर

– बेस्ट पॉप वोकल एल्बम :एडेल

– बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस :एडेल

You cannot copy content of this page