संयुक्त आयुक्त डा. जयवीर यादव ने पालम विहार का दौरा कर नागरिकों की शिकायत सुनी

Font Size

गुरुग्राम, 25 जनवरी- गुरुग्राम नगर निगम के संयुक्त आयुक्त डा. जयवीर यादव ने पालम विहार का दौरा किया और वहां के नागरिकों से उनकी समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने स्थानीय आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों और नागरिकों के साथ बैठक की, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर गहरी चर्चा हुई।

बैठक में सीवरेज सिस्टम, अतिक्रमण, सफाई व्यवस्था, सडक़ की स्थिति, जलभराव, वाटर हारवेस्टिंग, पार्कों की स्थिति समेत अन्य स्थानीय मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। डा. यादव ने इन समस्याओं को हल करने के लिए जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया और नागरिकों से सहयोग की अपील की। संयुक्त आयुक्त ने नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा, “हमारे शहर को स्वच्छ, सुंदर और बेहतर बनाने में हर एक नागरिक का योगदान बेहद महत्वपूर्ण है। हमें मिलकर काम करना होगा ताकि गुरुग्राम को एक आदर्श शहर बना सकें।”

निवर्तमान निगम पार्षद रविंद्र यादव ने कहा- इस बैठक के माध्यम से नागरिकों की आवाज को प्रशासन तक पहुंचाने का अवसर मिला, जिससे पालम विहार में विकास और सुधार की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकेंगे।

बैठक में निवर्तमान निगम पार्षद रविन्द्र यादव, सी-1 ब्लॉक से ओपी यादव, आई ब्लॉक से विपिन सुनेजा, एफ ब्लॉक से भानू पांडे, एच ब्लॉक से अजय चौधरी, कनिष्ठ अभियंता गुलशन यादव, निशुपाल गुलिया व अमित तथा सफाई निरीक्षक हरीश शर्मा उपस्थित थे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page