उद्योग मंत्री राव नरबीर ने पटौदी रोड की मरम्मत करवाने और अतिक्रमण हटवाने का कार्य शुरू करने को कहा

Font Size


-एमसीजी ने 34 करोड़ की परियोजना तैयार की मॉडर्न पटौदी रोड बनाने के लिए


-वन मंत्री ने अधिकारियों के साथ गाडौली, कादीपुर, पटौदी रोड का किया निरीक्षण


गुरुग्राम, 25 जनवरी। वन, पर्यावरण एवं उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा है कि कादीपुर चौक से पटौदी रोड तक मेन रोड से अतिक्रमण हटवाया जाए। उन्होंने कहा कि इस सड़क के समीप बने नाले की सफाई करवाई जाए और सड़क की मरम्मत का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए।


कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज कादीपुर चौक, पटौदी रोड, गाडौली खुर्द इंडस्ट्रियल एरिया में जलभराव, ड्रेन, मेन रोड, अवैध कब्जों जैसी समस्याओं का समाधान करवाने के लिए यहां के नागरिकों से बातचीत की। उन्होंने एमसीजी के संयुक्त आयुक्त विशाल को निर्देश दिए कि एक सप्ताह में पटौदी रोड से अतिक्रमण हटा दिए जाएं। सड़कों पर किसी भी दुकानदार या मकान मालिक ने अवैध कब्जा किया हुआ है तो उसे जेसीबी से हटा दिया जाए। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए एमसीजी के इंजीनियर एक स्थाई समाधान लेकर आएं।

गुरुग्राम नगर निगम के मुख्य अभियंता मनोज यादव ने बताया कि पटौदी रोड को 34 करोड़ की राशि खर्च कर मॉडर्न रोड बनाया जाएगा। इस कार्य के शुरू होने में अभी तीन से चार महीने तक का समय लग सकता है। इस पर वन एवं उद्योग मंत्री ने कहा कि तब तक सड़क की रिपेयर करवा कर गड्ढे भरवाए जाएं। उन्होंने गाडौली खुर्द में पोखर में जमा हुए दूषित पानी को भी ड्रेन या किसी नाले में डलवाने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सीवरेज तथा सड़क की समस्या को जल्दी हल किया जाए। इस मौके पर ब्रह्म यादव, एमसीजी के कार्यकारी अभियंता संजीव कुमार, रविंद्र कुमार इत्यादि मौजूद रहे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page