-एमसीजी ने 34 करोड़ की परियोजना तैयार की मॉडर्न पटौदी रोड बनाने के लिए
-वन मंत्री ने अधिकारियों के साथ गाडौली, कादीपुर, पटौदी रोड का किया निरीक्षण
गुरुग्राम, 25 जनवरी। वन, पर्यावरण एवं उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा है कि कादीपुर चौक से पटौदी रोड तक मेन रोड से अतिक्रमण हटवाया जाए। उन्होंने कहा कि इस सड़क के समीप बने नाले की सफाई करवाई जाए और सड़क की मरम्मत का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए।
कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज कादीपुर चौक, पटौदी रोड, गाडौली खुर्द इंडस्ट्रियल एरिया में जलभराव, ड्रेन, मेन रोड, अवैध कब्जों जैसी समस्याओं का समाधान करवाने के लिए यहां के नागरिकों से बातचीत की। उन्होंने एमसीजी के संयुक्त आयुक्त विशाल को निर्देश दिए कि एक सप्ताह में पटौदी रोड से अतिक्रमण हटा दिए जाएं। सड़कों पर किसी भी दुकानदार या मकान मालिक ने अवैध कब्जा किया हुआ है तो उसे जेसीबी से हटा दिया जाए। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए एमसीजी के इंजीनियर एक स्थाई समाधान लेकर आएं।