गुरुग्राम : राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 9 में गुरुग्राम और झज्जर जिलों के राजकीय और सहायता प्राप्त 21 महाविद्यालयों के भौतिकी, रसायन शास्त्र, संगणक विज्ञान, बॉटनी, जूलॉजी, साइकोलॉजी, भूगोल विषयों की स्पर्धा आयोजित हुई। उक्त स्पर्धा में 126 प्रतिभागियों ने 63 प्रविष्टियों सहितसहभागिता की।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य श्री रणधीर सिंह, मुख्य अतिथि डॉ उषा दहिया, कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर गीतिका, सहसंयोजक नीलम दहिया तथा निर्णायक मंडल द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। विद्यार्थियों के परिश्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए मुख्य अतिथि उषा दहिया ने कहा की एसे कार्यक्रम विद्यार्थियों की व्यवहारिक समझ विकसित करने में सहायक सिद्ध होते हैं। जलवायु परिवर्तन, भावनात्मक स्वास्थ्य, रसायनिक अभिक्रिया आदि विभिन्न विषयों पर आधारित प्रदर्शनियों ने उपस्थित जनसमूह का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया।
संध्या काल में हुए पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का कुशल संचालन संगणक विज्ञान विभाग की सहायक अध्यापिका श्रीमती वेणु ने किया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में श्री मेहर सिंह तथा श्री सागर जी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री रणधीर सिंह जी ने आयोजन समिति को व्यवस्थित कार्यक्रम कराने की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि पूरे महाविद्यालय परिवार की सामूहिक प्रयासों से ही इस कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित हो सकी है।
केमिस्ट्री और साइकॉलजी में पुरस्कृत महाविद्यालय की टीमों के प्रदर्शन से गदगद प्राचार्य जी ने उनके प्रयासों की भी सराहना की। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार से श्री संजय कत्याल, डॉक्टर मुकेश शर्मा, डॉक्टर राजेश, एपीआईओ रोहित शर्मा, डॉ ललिता गौड़, डॉ मीनाक्षी दलाल, डॉक्टर सोनिका डांगी, श्रीमती वंदना यादव, श्रीमती राखी सोनी, श्रीमती प्रियंका बल्हारा आदि उपस्थित रहे।