जिला में कंपनियों को ग्रुप बनाकर सी एस आर के लिए काम करना चाहिए : डीसी

Font Size

सामाजिक विकास में रचनात्मक भूमिका निभाएं निजी कंपनियां- उपायुक्त अजय कुमार
सीएसआर कार्यक्रम के लिए आयोजित हुई निजी कपंनियों की बैठक
उपायुक्त ने कंपनियों को ग्रुप बनाकर जिला में काम करने का सुझाव दिया


गुरुग्राम, 23 दिसंबर। गुरुग्राम में कचरा निपटान, भूजल स्तर में वृद्घि करने, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा का आधुनिकीकरण जैसे मुद्दों पर सामाजिक सहभागिता कार्यक्रम (सीएसआर) के अंतर्गत सामूहिक सहयोग लिया जाएगा। जो भी कंपनियां जिस क्षेत्र में काम करने के लिए उत्सुक होंगी, उनका एक समूह बना कर संबधित विभाग को उसके साथ जोड़कर समाज की भलाई के लिए कुछ रचनात्मक कार्य किए जाएंगे।


लघु सचिवालय सभागार में आज सीएसआर ट्रस्ट की ओर से बुलाई गई बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त अजय कुमार ने ये शब्द कहे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सामाजिक उत्थान में प्रतिष्ठित कंपनियों के योगदान को शामिल करने के लिए सीएसआर का कार्यक्रम शुरू किया था, जिसके काफी अच्छे परिणाम देखने को मिले हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में प्राइवेट कंपनियां जिला प्रशासन के साथ मिलकर गुरूग्राम जिला की प्रगति में अपना सक्रिय सहयोग करेंगी। उपायुक्त ने कहा कि इस समय गुरुग्राम में सबसे बड़ी समस्याओं में से एक कूड़े के निपटान की है। गुरुग्राम से जो कचरा निकलता है, उसके मैनेजमेंट के लिए एक ठोस नीति का लागू होना जरूरी है। कचरा से बिजली बनाने के लिए आधुनिक संयंत्र स्थापित करवाए जा सकते हैं, जिसके लिए निजी कंपनियां अपना सहयोग दे सकती हैं।


उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि गुरूग्राम और मानेसर के एक-एक वार्ड को कुछ कंपनियां सामूहिक तौर पर सफाई करवाने, वेस्ट मैटीरियल मैनेजमेंट, मैटीरियल रिकवरी फैसिलिटी संयंत्र स्थापित करने, वार्ड को सुंदर बनाने का काम अपने हाथ में ले सकती हैं। जिला प्रशासन की ओर से उनको पूरा सहयोग दिया जाएगा। इसी प्रकार गुरुग्राम जिला में भूजल स्तर को ऊंचा उठाने के लिए निजी कंपनियां किसी भी एक क्षेत्र में वाटर रिसोर्स के काम की जिम्मेदारी ले सकती हैं। इसके लिए आम नागरिकों को पानी का संचय करने, वर्षा जल का संग्रहण करने और संशोधित पानी जमीन में सीधा नीचे जाने जैसे कदम उठाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इच्छुक कंपनियों के ग्रुप बनाकर विभागीय अधिकारियों को भी उनके साथ जोड़ा जाएगा। जिससे कि हर एक कार्य की सही रूपरेखा तैयार हो सके।


इस अवसर पर हीरो ग्रुप, आरएसपीएल, राउंड टेबल ग्रुप, युनाइटेड वे देहली, जमना ऑटो इंडस्ट्रीज, प्राओ क्रक्स ग्रुप आदि कंपनियों के अधिकारियों ने बताया कि वे किस प्रकार से शिक्षा, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की भलाई, प्लास्टिक फ्री, वेस्ट वाटर मैनेजमेंट, मेडिकल एड, तालाबों के सौंदर्यकरण आदि क्षेत्र में काम कर रही हैं। बैठक में सीएसआर ट्रस्ट के एडिशनल सीईओ गौरव सिंह, होंडा ग्रुप, डीएलएफ, मेदांता सहित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि ममता मलिक, आदित्य, श्वेता, ऐश्वर्या महाजन, अनुज इत्यादि मौजूद रहे।


Leave a Reply

You cannot copy content of this page