नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम चुनाव की मतगणना आज समाप्त हो गई दिल्ली के निगम चुनाव के इतिहास में नई कहानी लिखने का प्लेटफोर्म तैयार हो गया . घोषित परिणाम के अनुसार एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 134 सीटें, बीजेपी ने 104 सीटें, कांग्रेस ने 9 सीटें और निर्दलीय ने 3 सीटों पर कब्ज़ा जमाया . जाहिर है दिल्ली नगर निगम चुनाव में आप ने बहुमत के साथ जीत दर्ज की है. चुनाव परिणाम ने यह साफ़ कर दिया कि दिल्ली नगर निगम का अगला बॉस कौन होगा. दिल्ली के बाद अब एमसीडी में भी केजरीवाल की सरकार बनेगी यह नारा राजधानी की जनता ने स्वीकार कर लिया .
आकलन बताता है किन इस चुनाव में बीजेपी को 39.09 प्रतिशत वोट मिले हैं और कांग्रेस को 11.68 प्रतिशत वोट मिले हैं.दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं, इस चुनाव में AAP ने बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए शानदार जीत दर्ज की है. एमसीडी चुनाव में आप के वोट शेयर की बात करें तो आप को 42.05 प्रतिशत वोट मिले हैं जो बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है . यहाँ बीएसपी को 1.80 प्रतिशत, निर्दलीय को 3.46 प्रतिशत और नोटा में भी 0.78 प्रतिशत लोगों ने वोट किये हैं .
एमसीडी चुनाव में आप की जीत के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को संबोधित किया. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोई अंहकार मत करना क्योंकि अहंकार करने से बड़ी-बड़ी सत्ता गिर गई है. आप के सभी मंत्री, विधायक पार्षद कभी भी अहंकार मत करना. जिस दिन आपने अहंकार किया, उस दिन आपका पतन पक्का है. आपको ऊपर वाला कभी माफ नहीं करेगा.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने मुझे दिल्ली की सफाई, भ्रष्टाचार को दूर करने, पार्क को ठीक करने के साथ कई सारी जिम्मेदारियां दी हैं. मैं दिन रात मेहनत करके कोशिश करूंगा कि आपके इस भरोसे को कायम रखूं. मैं दिल्ली के लोगों को बहुत बधाई देना चाहता हूं. इतनी बड़ी और शानदार जीत के लिए, इतने बड़े बदलाव के लिए मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देना चाहता हूं.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एमसीडी में आप को मिली जीत के बाद कहा कि दिल्ली की जनता ने 15 साल की भ्रष्ट भाजपा सरकार को हटा कर केजरीवाल के नेतृत्व में AAP की सराकार बनाने के लिए बहुमत दिया है. इसके लिए जनता का धन्यवाद, ये हमारे लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है.
दिल्ली नगर निगम में आप की जीत के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्लीवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपको बहुत बधाई देता हूं चुनाव लड़ते तो नेता हैं लेकिन जीतती जनता है. आज जनता जीत गई है, आपने अपने दोस्तों-बड़े भाईयों को जिताया है. जब आज वाला एग्जिट पोल गलत साबित हो सकता है तो कल वाला एग्जिट पोल गलत साबित नहीं हो सकता? गुजरात में आपको कल चमत्कार देखने को मिलेगा.
एमसीडी चुनाव में आप की जीत के बाद आप मंत्री गोपल राय ने कहा कि बीजेपी को दिल्ली के लोगों ने भगा दिया. वहीं आप की जीत के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित कई नेता आम आदमी पार्टी के कार्यलय पहुंचे.
दिल्ली नगर निगम चुनाव में आप की जीत को लेकर AAP के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली में BJP के 15 साल के कुकर्मों का कार्यकाल खत्म हुआ. अब दिल्ली में एक नई राजनीति की शुरुआत होगी, दिल्ली साफ होगी.