समाधान शिविर में प्रॉपर्टी टैक्स डाटा से संबंधित आधा दर्जन शिकायतों का मौके पर ही हुआ निपटारा

Font Size

  • सोमवार को निगम कार्यालय में अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने 11 शिकायतों की सुनवाई के दौरान दिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश

गुरुग्राम, 23 दिसंबर। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा सोमवार को अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समाधान शिविर में प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार से जुड़ी आधा दर्जन शिकायतों का मौके पर ही निदान किया गया। काफी समय से लंबित शिकायतों का तुरंत समाधान होने पर शिकायतकर्ताओं ने समाधान शिविर आयोजन की इस नई पहल के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सराहना की तथा आभार व्यक्त किया।

सोमवार को अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत सिंह के पास 11 शिकायतकर्ता पहुंचे। इनमें प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार, सीवरेज ओवरफ्लो, अतिक्रमण, अनधिकृत निर्माण, स्ट्रीट लाईट आदि से संबंधित शिकायतें शामिल थी। अतिरिक्त निगमायुक्त ने प्रॉपर्टी टैक्स से जुड़ी शिकायतों का मौके पर उपस्थित संबंधित जोनल टैक्सेशन अधिकारियों के माध्यम से तुरंत समाधान कराया। इसके अलावा, सफाई व सीवर ओवरफ्लो से संबंधित शिकायतों का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्ट्रीट लाईट, अतिक्रमण या अनधिकृत निर्माण से संबंधित शिकायतों की सुनवाई के दौरान संबंधित सहायक अभियंता (एनफोर्समेंट) को जल्द कार्रवाई सुनिश्चित करने की हिदायत दी।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना में नगर निगम गुरुग्राम के सेक्टर-34 स्थित कार्यालय में प्रत्येक कार्य दिवस प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर लगातार आयोजित किया जा रहा है। समाधान शिविर में सफाई, सीवर, सडक़, स्ट्रीट लाईट, सडक़, पेयजल आपूर्ति, अतिक्रमण, अनाधिकृत निर्माण, प्रॉपर्टी टैक्स से जुड़े अधिकारी मौके पर उपस्थित रहते हैं। निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग व अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत सिंह मौके पर ही शिकायतों का समाधान करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दे रहे हैं।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page