जिला निकाय आयुक्त अशोक कुमार गर्ग की अध्यक्षता में हुई वार्डबंदी
गुरूग्राम, 24 दिसंबर। जिला निकाय आयुक्त अशोक कुमार गर्ग की अध्यक्षता में नगर परिषद पटौदी-जाटौली मंडी व नगर पालिका फरुखनगर के वार्ड आरक्षण के लिए ड्रा का आयोजन किया गया।
नगर निगम गुरुग्राम कार्यालय में हुए ड्रा के दौरान नगर पालिका फरुखनगर के कुल 16 वार्डों में वार्ड नंबर 2, 3, 6, 14, 15 व 16 को अनारक्षित रखा गया है। इसी प्रकार वार्ड नंबर-10 व 12 महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। बीसी-बी महिलाओं के लिए वार्ड नंबर-1 आरक्षित है, जबकि वार्ड नंबर-8 बीसी-ए महिला आरक्षित वार्ड होगा। वार्ड नंबर-4 और वार्ड-13 अनुसूचित जाति-महिला वार्ड तथा वार्ड नंबर-5, 7 व 9 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किए गए हैं। वार्ड नंबर-11 बीसी-बी श्रेणी के लिए आरक्षित किया गया है। नगर परिषद पटौदी-जाटौली मंडी में कुल 22 वार्ड हैं। इनमें वार्ड नंबर-2, 13 व 21 अनुसूचित जाति पुरुष के लिए आरक्षित किए गए हैं, जबकि वार्ड नंबर-3 व 19 को अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है। बीसी-ए श्रेणी पुरुषों के लिए वार्ड नंबर-5 आरक्षित है तथा वार्ड नंबर-10 को बीसी-ए वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया गया है। बीसी-बी पुरुष श्रेणी के लिए वार्ड नंबर-22, बीसी-बी महिला श्रेणी के लिए वार्ड नंबर-20 आरक्षित है। इसके अलावा वार्ड नंबर-1, 6, 8, 11, 14, 15, 16, 17, 18 को जनरल पुरुष वार्ड तथा वार्ड नंबर-4, 7, 9 व 12 को महिला जनरल वार्ड बनाया गया है।