समाधान शिविर में नगराधीश के समक्ष आईं 24 शिकायतें, विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश

Font Size

गुरूग्राम, 23 दिसंबर। लघु सचिवालय सभागार में सोमवार को आयोजित हुए समाधान शिविर में आई 24 शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लेते हुए नगराधीश कुंवर आदित्य विक्रम ने संबधित अधिकारियों को प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ये मामले अधिक समय तक लंबित नहीं रहने चाहिए।


समाधान शिविर में आज परिवार पहचान पत्र से संबधित चार, आपसी झगड़ों व क्राइम से संबधित सात, जमीनी विवाद, एमसीजी, बिजली वितरण निगम व पंचायत विभाग से संबधित एक-एक तथा आठ अन्य शिकायतें प्राप्त हुईं। नगराधीश कुंवर आदित्य विक्रम ने सभी शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और इन मामलों में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह दस से बारह बजे तक जिलास्तर व उपमंडल स्तर पर ये समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा एमसीजी व एमसीएम में भी अधिकारी रोजाना जन शिकायतों की सुनवाई करते हैं। समाधान शिविरों में शिकायतों पर असरदार कार्यवाही होने से आम जन पूरी तरह संतुष्ट हैं और बहुत से नागरिक समाधान होने के बाद में अधिकारियों का धन्यवाद करने के लिए आए हैं।


उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिक सचिवालय में आकर अपने क्षेत्र की या कोई विभाग से संबधित शिकायत लिखित में दे सकता है। सक्षम अधिकारियों द्वारा बिना किसी देरी के उन पर फौरन एक्शन लिया जाता है।

You cannot copy content of this page