हुडा जिमखाना क्लब में 24 को बहेगी काव्य-सरिता

Font Size

गुरुग्राम : आगामी 24 दिसंबर को हुडा जिमखाना क्लब, सेक्टर 29 में ‘स्पंदन’ संस्था के तत्वाधान में अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक कुनकुनी धूप के साथ बहेगी काव्य-सरिता । अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि  लक्ष्मीशंकर वाजपेयी की अध्यक्षता में कई अंतर्राष्ट्रीय कवि, कवयित्रियाँ गुरुग्राम को देंगे कविताओं की मधुर सौगात।

दिल्ली से सुप्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय कवयित्री  ममता किरण,  रेणु हुसैन,  विवेक गौतम,  आशीष कांधवे, अनिल मीत, सुषमा भंडारी कवि-सम्मेलन की शोभा बढ़ाएँगे तो गुरुग्राम से जानी-मानी कवयित्री सुश्री वीणा अग्रवाल,  शोभना श्याम
सुश्री सुशीला शिवराण कविताओं की अनेक विधाओं से श्रोताओं को रू-ब-रू करवाएँगे। नवोदित हास्य-कवि सुंदर कटारिया हास्य रस की छटा बिखेरेंगे ।

इस अवसर पर स्पंदन संस्था द्वारा हरियाणा साहित्य अकादमी की पूर्व-अध्यक्ष डॉ० मुक्ता और सुपरिचित साहित्यकार डॉ० कृष्णा जैमिनी को उनकी साहित्यिक सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा।

You cannot copy content of this page