एसोसिएशन के सदस्यों ने लिया आयोजन की तैयारियों का जायजा
गुडग़ांव। आगामी 25 दिसंबर को प्रदेश के महेंद्रगढ़ जिले में रेवाड़ी-कलीना रोड़ स्थित श्री श्याम वाटिका में हरियाणा टैंट डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से 24वें अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश के 15 प्रदेशों से एसोसिएशनों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
इस आयोजन में एसोसिएशनों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएंगी। एसोसिएशन के प्रवक्ता दलीप लूथरा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अधिवेशन में शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा, भिवानी से सांसद चौ. धर्मबीर, पूर्व संसदीय सचिव राव दान सिंह मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
वीरवार को अधिवेशन की तैयारियों को लेकर हरियाणा टैंट डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान अनिल राव, जोन प्रधान रमेश कालड़ा, सहकोषाध्यक्ष शिवचरण शर्मा, गुडग़ांव टैंट डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान कमल सलूजा, एसोसिएशन के प्रवक्ता दलीप लूथरा आयोजन स्थल का जायजा लेने पहुंचे।
इस मौके पर महेंद्रगढ़ टेंट वेलफेयर एसोसिएशन की पूरी टीम भी मौजूद थे। हरियाणा टैंट डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान अनिल राव ने एसोसिएशन के सदस्यों से आग्रह करते हुए कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी।