खोखो-कक्षा 6-8 वर्ग में लायन्स पब्लिक स्कूल विजयी

Font Size

खोखो-कक्षा 6-8 वर्ग में लायन्स पब्लिक स्कूल विजयी 2

रोटरी पब्लिक स्कूल में पारंपरिक खेलों का आयोजन 

गुरुग्राम : रोटरी पब्लिक स्कूल में आई.एम.सी.टी. (INITIATIVE FOR MORAL AND CULTURAL TRAINING FOUNDATION) द्वारा आयोजित पारंपरिक खेलों की प्रतियागिता में तीन-तीन वर्गों में खो-खो व कब्बड्डी के लिए गुरूग्राम के विभिन्न स्कूलों की टीमों ने हिस्सा लिया। रोटरी पब्लिक स्कूल के साथ-साथ डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, ग्यान देवी पब्लिक स्कूल, आर.के. पब्लिक स्कूल, रोज लैण्ड पब्लिक स्कूल, स्काॅटिश हाई इन्टरनेश्नल, शान्तिनिकेतन पब्लिक स्कूल, द शिक्षियान स्कूल व लायन्स पब्लिक स्कूल ने भी प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

खोखो-कक्षा 6-8 वर्ग में लायन्स पब्लिक स्कूल विजयी 3

 सुभाष सिंगला,  रविन्द्र यादव,  विनोद शर्मा, डाॅ. पवन जैसे शहर के गणमान्य वयक्तियों व मुल्लाहेड़ा गाँव के मौजीज आदमियों की उपस्थिती में प्रतियोगिता का शुभारम्भ  पवन जिंदल , सह प्रान्त संघचालक, आर.एस.एस. द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बनता था। जोशिला माहौल होते हुए भी खिलाड़ियों व दर्शकों ने मर्यादित रह कर प्रतियोगिता को शान्तिपूर्वक व सुनियोजित ढ़ंग से सम्पन्न होने में अपना पूरा योगदान दिया।

प्रतियोगिता में खो-खो के कक्षा 6-8 वर्ग की विजेता लायन्स पब्लिक स्कूल व कक्षा 9-10 वर्ग की विजेता आर.के. पब्लिक स्कूल और कब्बड्डी में 6-8 व 10-11 वर्ग की विजेता द शिक्षियान स्कूल व कक्षा 9-10 वर्ग की विजेता शान्ति निकेतन स्कूल की टीम रही।  विजेता टीमों के साथ-साथ रनर-अप टीमों को प्रोत्साहित करते हुए रोटरी पब्लिक स्कूल की प्रीन्सीपल  गुलशन दिवान व आई.एम.सी.टी. के सदस्यों ने मैडल्स व खोखो-कक्षा 6-8 वर्ग में लायन्स पब्लिक स्कूल विजयी 4ट्राॅफियों का खिलाड़ियों में वित्तरण किया।
आई.एम.सी.टी. की टीम के कर्नल जे.के. सिंह, अल्पना त्यागी, प्रदीप शर्मा, विमल, आशीष, दिनेश कटारिया आदि के साथ-साथ रोटरी पब्लिक स्कूल के डी.पी.ई.  विजय यादव व उनकी टीम के अनुभव व सूझ-बूझ से प्रतियोगिता सफलतापूर्वक निर्धारित समय सीमा में सम्पन्न हूई।

You cannot copy content of this page