केवल 18 दिनों में 45 लाख लाभार्थियों को कोविड-19 के टीके लगाए

Font Size

नई दिल्ली : भारत ने वैश्विक महामारी के खिलाफ अपनी लड़ाई में महत्‍वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। केवल 18 दिनों में ही लगभग 45 लाख (44,49,552) लाभार्थियों को कोविड-19 के टीके लगाए जा चुके हैं। भारत केवल 18 दिनों में 40 लाख कोविड-19 टीकाकरण का स्‍तर हासिल करने वाला दुनिया का सबसे तेज देश बन गया है। कई अन्‍य देशों ने लगभग 65 दिनों से टीकाकरण शुरू कर रखा है। भारत ने देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 को शुरू किया है।

केवल 18 दिनों में 45 लाख लाभार्थियों को कोविड-19 के टीके लगाए 2

प्रतिदिन टीका लगाए जा रहे लाभार्थियों की संख्‍या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

केवल 18 दिनों में 45 लाख लाभार्थियों को कोविड-19 के टीके लगाए 3

पिछले 24 घंटों में 8,041 सत्रों में 3,10,604 लोगों को टीके लगाए गए हैं। अब तक 84,617 सत्र आयोजित किए जा चुके हैं।

क्रम संख्‍याराज्‍य/केंद्रशासित प्रदेशटीका लगाए गए लाभार्थियों की संख्‍या
1अंडमान और निकोबार द्वीप समूह2,772
2आंध्र प्रदेश2,15,171
3हिमाचल प्रदेश9,846
4असम43,607
5बिहार2,64,097
6चंडीगढ़4,399
7छत्‍तीसगढ़1,01,564
8दादरा और नगर हवेली926
9दमन एवं दीव561
10दिल्‍ली81,433
11गोवा6,326
12गुजरात3,11,251
13हरियाणा1,29,866
14हिमाचल प्रदेश43,926
15जम्‍मू-कश्‍मीर26,634
16झारखंड67,970
17कर्नाटक3,16,638
18केरल2,46,043
19लद्दाख1,511
20लक्षद्वीप807
21मध्‍य प्रदेश3,30,722
22महाराष्‍ट्र3,54,633
23मणिपुर5,872
24मेघालय4,806
25मिजोरम9,995
26नगालैंड4,244
27ओडिशा2,11,346
28पुद्दुचेरी3,222
29पंजाब63,663
30राजस्‍थान3,63,521
31सिक्किम3,425
32तमिलनाडु1,33,434
33तेलंगाना1,76,732
34त्रिपुरा32,340
35उत्‍तर प्रदेश             4,63,793
36उत्‍तराखंड54,153
37पश्चिम बंगाल3,01,091
38विविध57,212
कुल44,49,552

कोविड-19 का टीका प्राप्‍त करने वाले 54.87 प्रतिशत लाभार्थी 7 राज्‍यों से संबंधित है।

केवल 18 दिनों में 45 लाख लाभार्थियों को कोविड-19 के टीके लगाए 4

आज भारत की कुल सक्रिय मामलों की संख्‍या घटकर 1.55 लाख (1,55,025) रह गई है।

देश के मौजूदा सक्रिय मामलों की संख्‍या कुल संक्रमित मामलों की केवल 1.44 प्रतिशत हो गई है।

पिछले कुछ सप्‍ताहों से सक्रिय मामलों की संख्‍या में दिन प्रतिदिन परिवर्तन हो रहा है जो सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट को दर्शाता है।

केवल 18 दिनों में 45 लाख लाभार्थियों को कोविड-19 के टीके लगाए 5

आज देश की दैनिक संक्रमण दर 1.82 प्रतिशत है। भारत ने पिछले कुछ सप्‍ताहों (19 दिन) के दौरान दैनिक संक्रमण दर 2 प्रतिशत से कम बरकरार रखी है।

केवल 18 दिनों में 45 लाख लाभार्थियों को कोविड-19 के टीके लगाए 6

ठीक हुए मामलों की संख्‍या 1,04,80,455 हो गई है। नए मामलों की तुलना में नए मरीजों के अधिक ठीक होने से आज रिकवरी दर बेहतर होकर 97.13 प्रतिशत हो गई है। कुल ठीक हुए मामलों की संख्‍या सक्रिय मामलों की तुलना में 67.6 गुणा अधिक है। 86.04 ठीक हुए नए मामले 6 राज्‍यों/केंद्रशासित प्रदेशों से संबंधित हैं।

महाराष्‍ट्र में एक दिन में सबसे अधिक 7,030 नए मरीज ठीक हुए हैं। केरल और तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान क्रमश: 6,380 और 533 नए मरीज ठीक हुए हैं।

केवल 18 दिनों में 45 लाख लाभार्थियों को कोविड-19 के टीके लगाए 7

84.67 प्रतिशत नए मरीज 6 राज्‍यों/केंद्रशासित प्रदेशों से हैं। केरल में दैनिक नए मामलों की संख्‍या लगातार अधिक चल रही है। राज्‍य में कल 6,356 नए मामले सामने आए हैं जबकि महाराष्‍ट्र और तमिलनाडु में क्रमश: 2,992 और 514 नए मामलों का पता चला है।

केवल 18 दिनों में 45 लाख लाभार्थियों को कोविड-19 के टीके लगाए 8

मौत के 71.03 प्रतिशत नए मामले 6 राज्‍यों/केंद्रशासित प्रदेशों के हैं। महाराष्‍ट्र में कल सबसे अधिक 30 लोगों की मृत्‍यु हुई, जबकि केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान 20 मौत के नए मामलों का पता चला है। पश्चिम बंगाल और छत्‍तीगढ़ में 7-7 नए मरीजों की मौत हुई हैं।

केवल 18 दिनों में 45 लाख लाभार्थियों को कोविड-19 के टीके लगाए 9

You cannot copy content of this page