Font Size
चंडीगढ़, 31 अगस्त- हरियाण सरकार ने जिला जींद के गांव ‘पिंडारी’ का नाम बदलकर ‘पांडु पिंडारा’ करने का निर्णय लिया है।
एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकरी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस संबंध में एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत पिंडारी ने आग्रह किया था कि यह गांव न केवल महाभारत और भगवद्गीता जैसे पौराणिक ग्रंथों में ‘पांडु पिंडारा’ के नाम से प्रसिद्घ है बल्कि भारतीय रेलवे प्रशासन तथा हरियाण सरकार के विभागों और अन्य दस्तावेजों में भी यह इसी नाम से पंजीकृत है। केवल राजस्व विभाग में गांव का नाम पिंडारी के रूप में दर्ज है।
उन्होंने बताया कि इसलिए, ग्रामीणों ने आग्रह किया था कि तीर्थ ‘पांडु पिंडारा’ के साथ-साथ गांव के गौरव को बनाए रखने तथा इस भ्रम को दूर करने के दृष्टिïगत गांव का नाम ‘पिंडारी’ से बदलकर ‘पांडु पिंडारा’ किया जाए।