Font Size
चण्डीगढ़, 23 अगस्त : हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग ने सभी चिकित्सा तथा अर्ध- चिकित्सकीय अमले का 30 अगस्त, 2017 तक अवकाश रद्द कर दिया है ।
सभी सिविल सर्जनों को जारी एक पत्र में महानिदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं ने उन्हें निर्देश दिए हैं कि उनके अधीन कार्यरत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों, जिनमें चिकित्सा तथा अर्ध- चिकित्सकीय अमला भी शामिल है, का 30 अगस्त, 2017 तक किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाए। इसके अतिरिक्त, जो अधिकारी या कर्मचारी अवकाश पर चल रहे हैं, उनका अवकाश भी तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिया जाए।