Font Size
चण्डीगढ़, 23 अगस्त : हरियाणा सरकार ने निर्देश दिए हैं कि उपायुक्त, उपमंडल अधिकारी (नागरिक) और अन्य एचसीएस अधिकारी आगामी आदेशों तक अवकाश नहीं लेंगे। यदि अवकाश पहले से स्वीकृत है तो वह रद्द माना जाए।
कार्मिक विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि यह निर्देश ‘डेरा सच्चा सौदा मामले’ के मद्देनजर प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जारी किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों का डयूटी पर रहना आवश्यक है। अत: उपायुक्त, उपमंडल अधिकारी (नागरिक) और अन्य एचसीएस अधिकारी आगामी आदेशों तक अवकाश पर नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि अवकाश, यदि पहले से स्वीकृत है तो, रद्द माना जाए।