Font Size
यूनुस अलवी
मेवात : गुजरात में हुए तीन राज्यसभा सीटों के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अहमद पटेल के चुनाव जीतने पर युथ इंटक के चेयरमैन मुबारिक मलिक ने अहमद पटेल को मिठाई खिलाकर उन्हें जीत की बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने उन्हें नूंह जिले में आने का न्यौता भी दिया, ताकि कांग्रेस पार्टी को मजबूती के साथ कार्यकर्ता भी उनसे रूबरू हो सकें। इस अवसर पर राज्य सभा सांसद अहमद पटेल ने उन्हें जल्द ही नूंह आने का भरोसा जताया।
इस अवसर पर मुबारिक मलिक ने कहा कि भाजपा ने सत्ता की भूख के लिए अहमद पटेल को हराने के लिए काफी जोडतोड की थी, लेकिन नेताओं ने भी कांग्रेस में अपनी आस्था दिखाते हुए अहमद पटेल की सिर जीत का शहरा बांधा। अहमद पेटल का राज्यसभा सांसद बनना लोकतंत्र की जीत और भाजपा की करारी हार बताया। भाजपा के मत्रिंयों ने अहमद पटेल को हराने के लिए पूरी ताकत लगा दी, परंतु वे अहमद पटेल को नहीं हरा पाए। देश में कांग्रेस का जनाधार बढ़ रहा है। भाजपा की घृणित राजनीति जनता के सामने आ चुकी है। अहमद पटेल के रूप में ईमानदारी ने जीत दर्ज की है। लोग कांग्रेस को फिर से याद करने लगे हैं। अहमद पटेल की जीत के साथ ही भाजपा सरकार के उल्टे दिन शुरू हो चुके हैं। आगामी चुनावों में गुजरात सहित अन्य राज्यों की जनता कांग्रेस पार्टी में विश्वास जताएगी। भाजपा के नेताओं ने गुजरात में खुलेआम विधायकों की खरीद फरोख्त की और अहमद पटेल को हराने की कोशिश की। परंतु जनता और समर्थन जिसके साथ है, जीत उसी की हुई।