सडक पर भरा गंदा पानी, मुसीबत से छुटकारा पाने के लिये सीएम विंडों में लगाई शिकायत

Font Size

यूनुस अलवी

मेवात: मेवात जिला के गांव रवा की सडक पर दो से तीन फीट तक गंदा पानी भरा हुआ है। गंदे पानी की वजह से गांव मे बिमारी फैल रही है। कई लोग वायरल बुखार की चपेट में आ चुके हैं। जिला प्रशासन से समस्या का हल ना होता देख लोगों ने इसकी शिकायत सीएम विंडों में की है। लोगों ने चेतावदी दी है अगर उनकी समस्या का समाधान जल्द ही नहीं किया गया तो गांव के सैंकडों लोग गांव से 7 किलोमीटर दूर नूंह-बडकली रोड पर जाम लगाने को मजबूर होगें।

गांव रवा निवासी तालीम पुत्र इलयास ने बताया कि सडक पर भरे गंदे पानी की वजह से गांव के लोग बिमार हो रहे हैं। पानी गहरा होने कि वजह से अकसर मोटरसाईकल सवार गिरते रहते हैं। अब तक काफी लोगों को चोट लग चुकी हैं। कई थ्रीव्हीलर गडढों में पलट चुके हैं। उनका कहना है कि यह कोई बरसाती पानी नहीं हैं बल्कि गांव की गलियों से निकलने वाला गंदा पानी हैं जो हर समय भरा रहता है। गांव के गंदे पानी की कोई निकासी नहीं हैं। बरसात के मौके पर तो यहां पर चार से पांच फीट तक पानी भर जाता है। इसको बनवाने के लिये गांव के सरपंच, अधिकारी और विधायक तक से शिकायत कर चुके हैं पर कोई सुनने वाला नहीं हैं। उन्होने अब मजबूर होकर सीएम विंडों में शिकायत की है।

गांव के शौकीन ऐडवोके ने बताया कि यह समस्या करीब दस साल पुरानी है। गांव के गंदे पानी की निकासी के लिए कोई नाला ना होने की वजह से यह सडक पर ही जमा होता है। जिसने एक तालाब का रूप ले रखा है। गांव का सरपंच भी इसमें लापरवाही बरत रहा है। सडक पर गंदा पानी इक्टठा होने की वजह से गांव में बिमारी फैल रही हैं। रिश्तेदार गांव आने से परहेज करते हैं। उनका कहना है कि यह गांव के मुख्य सडक है। यहां से नमाज पढने जाने वाले लोगों के कपडे खराब हो जाते हैं। उन्होने चेतावनी देते हुऐ कहा कि अगर इस सडक का निर्माध शीघ्र ही नहीं किया गया तो गांव के लोग मजबूर होकर नूह-अलवर रोड पर जाम लगा देगेंं।

You cannot copy content of this page