आउटर धनवापुर रोड पर ग्रीन बेल्ट से जल्द हटेंगे जर्जर पोल्स : मंगत राम बागड़ी

Font Size


-पूर्व पार्षद मंगत राम बागड़ी ने विधायक मुकेश शर्मा को सौंपा मांग पत्र

-विधायक ने तुरंत की एसई से बात, खंभों को जल्द हटाने का मिला आश्वासन


गुरुग्राम: वार्ड 10 (प्रस्तावित नया वार्ड 33) के पूर्व पार्षद मंगत राम बागड़ी और तत्कालीन पार्षद शीतल बागड़ी के प्रयास से सेक्टर 4 आउटर धनवापुर रोड पर ग्रीन बेल्ट पर काफी समय से पड़े जर्जर पोल्स हटाने की प्रक्रिया आगे बढ़ी है। इस समस्या को लेकर मंगत राम बागड़ी ने बुधवार को गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा को मांग पत्र सौंपा। विधायक ने मौके पर ही नगर निगम के अधीक्षण अभियंता से बात कर पोल्स हटाने को कहा। विधायक के कहने पर मंगत राम बागड़ी ने भी एसई से बात की। एसई ने खंभों को जल्द हटाने का आश्वासन दिया और इसके लिए एसडीओ को निर्देशित किया।

मंगत राम बागड़ी ने इसके लिए विधायक मुकेश शर्मा को हृदय से धन्यवाद दिया। बागड़ी ने मांग पत्र सौंप कर विधायक को अवगत कराया कि नगर निगम वार्ड 33 अंतर्गत सेक्टर 4, आउटर धनवापुर रोड पर ग्रीन बेल्ट से लगे फुटपाथ पर काफी संख्या में बिजली के पुराने जर्जर पोल रख दिए गए हैं। काफी दिनों से बिजली के पुराने पोल इधर- उधर से लाकर रखे गए हैं। इसके कारण फुटपाथ पूरी तरह से ब्लॉक पड़ा है और सड़क से पैदल आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

आउटर धनवापुर रोड पर ग्रीन बेल्ट से जल्द हटेंगे जर्जर पोल्स : मंगत राम बागड़ी 2

वार्ड 10( प्रस्तावित नया वार्ड नम्बर 33 ) की निवर्तमान पार्षद शीतल बागड़ी का कहना है कि सेक्टर 4 धनवापुर रोड की ग्रीन बेल्ट और फुटपाथ आम लोगों के पैदल पथ के लिए है लेकिन यहाँ अनावश्यक तौर पर पड़े पोल और मलबे के कारण लोग सड़क पर पैदल चलने को विवश हो रहे हैं। इसके कारण वाहन चालक और पैदल यात्री दोनों के लिए हादसे की भी आशंका बनी रहती है। जर्जर पड़े हुए पोल्स के ऊपर लोग कूड़ा डाल जाते है जिससे सफाई कर्मचारी भी वहां सफाई नहीं कर पाते है । आस पास गंदगी फैलती है और गंदगी भरे वातावरण से कालोनी और सेक्टर के लोग परेशान हैं । खंभों के बीच पड़े कूड़े सड़ रहे हैं। लोगों को दुर्गंध का सामना करना पड़ता है।

आउटर धनवापुर रोड पर ग्रीन बेल्ट से जल्द हटेंगे जर्जर पोल्स : मंगत राम बागड़ी 3

उन्होंने बताया कि पोल्स को हटाने के लिए हमने संबंधित अधिकारियों से कई बार निवेदन किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। दक्षिण हरियाणा विद्युत वितरण निगम के अधिकारी कहते हैं कि पोल एलएंडटी कंपनी के हैं और एलएंडटी के कर्मचारी कहते हैं कि पोल दक्षिण हरियाणा विद्युत वितरण निगम के हैं। इसी कशमकश के बीच लंबे समय से फुटपाथ पर बिजली के पुराने टूटे पोल्स बिखरे पड़े हैं और लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है।

आउटर धनवापुर रोड पर ग्रीन बेल्ट से जल्द हटेंगे जर्जर पोल्स : मंगत राम बागड़ी 4

शीतल बागड़ी ने कहा कि इस संबंध में कई महीने पहले भी एक्सईएन, एसडीओ और अन्य संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई और जनता की समस्या बरकरार रही। उन्होंने गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा का जनहित के इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत समाधान करवाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि वार्ड के विकास में उन्हें विधायक का सदैव सहयोग मिलता है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page