सरकार ने किए दो दर्जन से अधिक निगमों व पालिकाओं के पार्षद मनोनीत

Font Size

नगर निगम पानीपत में दो पार्षद जबकि  नगर निगम हिसार में तीन पार्षद मनोनीत 

करनाल नगर निगम में भी तीन पार्षद बनाए गए 

चंडीगढ, 14 जून :  हरियाणा सरकार  ने  विभिन्न पालिकाओं के लिए मनोनीत पार्षदों की सूची जारी की है। आज यहां जारी ब्यान में हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने कहा कि मनोनीत पार्षद अपने पालिका क्षेत्र में विकास कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से करवाते हुए सबका साथ-सबका विकास भावना को मजबूत करेंगे। 

श्रीमती जैन ने बताया कि नगर निगम पानीपत में आजाद नगर वासी मनोज शर्मा व सेक्टर 12 निवासी तरुण छोक्कर को पार्षद मनोनीत किया गया है। इसी प्रकार, नगर निगम हिसार में पर्व चौक निवासी सुरेश कुमार धूपवाला, पर्व गुजरान निवासी कृष्ण खटना व जहाजपुर के सुनील वर्मा को तथा करनाल नगर निगम में न्यू प्रेम नगर के जगदीश सभरवाल, सदर बाजार के अशोक प्रोछा एवं सेक्टर 12 एक्सटेंशन अर्बन एस्टेट के वीर विक्रम कुमार को पार्षद मनोनीत किया गया है।

उन्होंने बताया कि नगर निगम के साथ-साथ नगर परिषद एवं नगर पालिकाओं में भी पार्षद मनोनीत किए गए हैं, जिनमें नारायणगढ़ में जयप्रकाश जोशी व संजीव कुमार, बवानीखेड़ा में ज्ञानचंद गुलाटी व ओमप्रकाश, भिवानी में अल्का रानी, लोहारू में राकेश आर्य व सन्तराम सैनी, सिवानी में मोहन लाल बंसल व राजेंद्र कोठारी, भूना में मदनलाल व जॉनी खट्टर, फतेहाबाद में शमी धींगड़ा, महेश सलोदिया व राधेश्याम तांतिया, रतिया में नरेंद्र वधवा व सुनील कुमार, फर्रुखनगर में सतपाल अरोड़ा व मोतीलाल वर्मा, सोहना में नागेंद्र मुखी, राजेंद्र बागडी व डॉ सतीश तंवर, बरवाला में पंकज कुमार व आनन्द मेहता, हांसी में सतीश कुमार, धर्मबीर राठेरिया व पवन सोलंकी, बहादुरगढ़ में इंद्र कुमार नागपाल, अशोक गुप्ता व राजपाल शर्मा, झज्जर में विकास नांदल व महाबीर सैनी, चीका में जयप्रकाश व सुरता राम शर्मा, कैथल में डॉ जितेंद्र ठकराल, बृज मोहन व रमेशचंद गुप्ता, कलायत में राजाराम, राजौंद में जितेंद्र राणा व पिंकी रानी, लाडवा में सुरेंद्र पाल व बलवंती देवी, पिहोवा में जगदीश व गगन मित्तल, शाहाबाद में देव राज चौराया व कमल भारद्वाज, थानेसर में मोहन लाल अरोड़ा, भारत भूषण सिंगला व गुरदयाल सिंह काजल और समालखा में लोकराज बंसल व सचिन कपूर को पार्षद मनोनीत किया गया है।

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page