Font Size
: महावीर जयंती के अवसर पर मेवात में मीट की दुकानें रहीं बंद
यूनुस अलवी
![भगवान महावीर के जन्म दिवस को अहिंसा दिवस के तौर पर मनाया गया 2](https://i0.wp.com/thepublicworld.com/wp-content/uploads/2017/04/9-April-8-a-300x230.jpg?resize=300%2C230&ssl=1)
वहीं भगवान महावीर कि जयंति पर लोगों द्वारा मुर्गा, बकरा, मछली, अंडा आदि कि दुकाने बंद रखने पर उन्होने लोगों का धन्यवाद किया है।
भाजपा मेवात के जिला प्रवक्ता मनीष जैन ने बताया कि इस बार मंत्री कविता जैन ने 9 अप्रैल को भगवान महावीर जयंति को अहिंसा दिवस के रूप में मनाने के लिये विधान सभा में मांग रखी थी जिसका सभी विधायकों और मंत्री, मुख्यमंत्री ने समर्थन किया था।
उनकी ही बदौलत आज महावीर जयंति को अहिंसा दिवस के तौर पर मनाया गया है। उन्होने बताया कि भाजपा पार्टी और नगरपालिकाओं कि माफर््त 9 अप्रैल को मीट कि दुकाने बंद रखने के लिये लोगों से आहवान किया गया था। उन्होने कहा कि लोगों ने भी उनके अहवान को पूरा समर्थन दिया है।
![भगवान महावीर के जन्म दिवस को अहिंसा दिवस के तौर पर मनाया गया 3](https://i0.wp.com/ssl.gstatic.com/ui/v1/icons/mail/images/cleardot.gif?w=715&ssl=1)