मृतक फाइनेंसर का काम करता था
हत्या कर हवा में फायरिंग करते हुए अपराधी फरार
गुरुग्राम : हरियाणा के प्रमुख औद्योगिक जिला गुरुग्राम के फर्रुखनगर में तीन से चार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर दो लोगों की हत्या कर दी । इस घटना में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने बताया है कि यह घटना दोपहर बाद उस समय हुई जब फाइनेंसर का काम करने वाले संदीप और उसके दो दोस्त फर्रूखनगर के फजलपुर इलाके में अपने कार्यालय में बैठे थे।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, पटौदी तान्या सिंह ने कहा कि संदीप और उसके दोस्त कार्यालय के बाहर एक-दूसरे से बात कर रहे थे कि तभी तीन से चार अज्ञात लोग आये और उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। उन्होंने बताया कि हमलावर स्कोर्पियो में आये थे और उन्होंने घटनास्थल से फरार होने से पहले स्थानीय लोगों को डराने के लिए हवा में भी गोलियां चलाईं।
पुलिस अधिकारी ने दावा किया है किआसपास की दुकानों के सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।