भारतीय जनता पार्टी को छोड, हरियाणा नवनिर्माण सेना की ली सदस्यता
गुडगाँव। सोमवार को हरियाणा नवनिर्माण सेना के गांव सिलोखरा स्थित कार्यालय में हरियाणा नवनिर्माण सेना के प्रदेश प्रवक्ता योगेश शर्मा की अध्यक्षता मेंबैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के दयानन्द मंडल युवा मोर्चा के महामंत्री नितिन शर्मा के नेतृत्व में युवा साथियों ने भारतीय जनता पार्टीको छोड कर हरियाणा नवनिर्माण सेना की सदस्यता प्रदेश प्रवक्ता योगेश शर्मा की उपस्थिती में ग्रहण की।
नवनियुक्त साथियों को सम्बोधित करते हुए हरियाणा नवनिर्माण सेना के प्रदेश प्रवक्ता योगेश शर्मा ने कहा कि आज समस्त हरियाणा में आम जनता के साथ-साथभारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे है। बहुत सी ऐसी जनसमस्याए है जिन्हे सरकार पिछले एक वर्ष में भी हल नही कर पाई है।उन्होने कहा कि हरियाणा नवनिर्माण सेना की सदस्यता लेने वाले साथियो को यहां पूरा-पूरा मान सम्मान मिलेगा। उन्होने कहा कि भाई नितिन शर्मा ने हमेशासामाजिक मुद्दो को प्रमुखता से उठाया है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी में किसी भी नेता या पदाधिकारी ने जनता की परेशानियों को दूर करने के लिए कोई ठोस कार्यवाहीनही की। इस कारण ही भाई नितिन शर्मा जी व उनकी पूरी टीम ने अपनी आस्था हरियाणा नवनिर्माण सेना व भाई प्रवेश शर्मा जी में दिखाई है। इस अवसर पर नितिनशर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में काफी समय से एक निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया है, लेकिन आज पार्टी में निष्ठावान कार्यकर्ताओ की अनदेखी कीजा रही है और चापलूसो व जी हजूरी करने वाले कार्यकर्ताओ को पद व सम्मान दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि मैने आज तक अपने किसी भी निजी काम के लिएभारतीय जनता पार्टी में कोई अवाज नही उठाई, लेकिन वार्ड 6 की जनसमस्याओ व जनता की परेशानियो को कई बार पार्टी के पदाधिकारियों व सरकारी अधिकारियों केसम्मुख उठाया, लेकिन ना सरकार और ना ही पार्टी के पदाधिकारियो ने कोई ठोस कार्यवाही की। सरकार में व भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ताओ की अनदेखी की जारही है। इस अवसर पर राजीव कौशिक, आदित्य राणा, मनुराज राणा, अंकित सिंह राजपूत सहित युवा साथियो ने हरियाणा नवनिर्माण सेना की सदस्यता ली। बैठक मेंहरियाणा नवनिर्माण सेना वार्ड 29 के प्रभारी महाबीर सिंह, गोपाल दास, तेजपाल कन्हैई, शमसेर सिंह, अरविन्द सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।