फरीदाबाद , 12 सिंतबर : हरियाणा के राज्यपाल महामहिम कप्तान सिंह सोलंकी द्वारा हरियाणा राजभवन के एक भव्य समारोह में डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.सतीश आहूजा एवं इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.दिनेश चन्द्र कुमेड़ी को सम्मानित किया गया।
हरियाणा राज्य रैड क्रास की 31वीं वार्षिक बैठक के अवसर पर हरियाणा सरकार द्वारा महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमन्त्री मनोहर लाल खटटर ने अपने कर कमलों से प्रो.दिनेश चन्द्र कुमेड़ी को उनके समाज सेवा,शिक्षोत्तर सेवाओं एवं युवा निर्माण में अमूल्य योगदान के लिये रजत-पदक पहनाकर एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार इस समारोह में महामहिम राज्यपाल द्वारा डी.ए.वी. कालेज के प्राचार्य डॉ.सतीश आहूजा को हरियाणा रैड क्रास के ‘सोवनियर’ सम्मान से प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह से सुशोभित किया गया।
डी.ए.वी. कालेज को हरियाणा राज्य रैड क्रास सोसाइटी द्वारा वर्ष 2009 से 2014 तक यूथ रैड क्रास में प्रभावी एवं अमूल्य योगदान के लिये चुना गया। कालेज की एक विज्ञप्ति के अनुसार प्रो.दिनेश चन्द्र कुमेड़ी को रजत पदक पूरे राज्य, विष्वविद्यालय, जिला एवं कालेज में समाज सेवा एवं युवा निर्माण कार्यो में अतुलनीय योगदान के लिये चुना गया।
डॉ.सतीश आहूजा एवं प्रो.दिनेश चन्द्र कुमेड़ी सम्मानित
Font Size