स्वच्छता की कमी है बीमारियों का कारण : शेख़ अफजल

Font Size

अमर उजाला फ़ाउंडेशन का सेनेट्री नैपकिन ट्रेनिंग मंगलवार से महिलाओं को दी जाएगी ट्रेनिंग

मेवात कि महिलाऐं ही बनाऐंगी नैपकिन

पुन्हाना:  स्वच्छता की कमी के कारण महिलाओं  में अनेक बीमारियां होती हैं। ख़ासकर महामारी के दौरान महिलाओं को अत्यधिक स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए। यह बात एस.ए.इंटरप्राइज के एमडी मोम्मद अफ़ज़ल शेख़ ने मंगलवार को मेवात के संगेल गांव में अमर उजाला फ़ाउंडेशन की ओर से लगाए जाने वाले सेनेट्री नैपकिन प्रोजेक्ट की महिलाओं से सोमवार को बातचीत करते हुए व्याक्त किये। शेख विधिवत रूप से वे गांव की महिलाओं को नैपकिन बनाने कि ट्रेनिंग देंगे। 

   उल्लेखनीय है कि अमर उजाला फ़ाउंडेशन मेवात के गांव संगेल में एक सेनेट्री नैपकिन का प्रोजेक्ट लगाने जा रहा है, जिसकी ट्रेनिंग मंगलवार से शुरू होगी। इस मौके पर महिलाओं को सम्बोधित करते हुऐ एस.ए.इंटरप्राइज के एमडी मोम्मद अफ़ज़ल शेख़ ने कहा कि स्वच्छता नहीं अपनाने से महिलाओं को कई तरह की गंभीर बीमारियां होती हैं। आज भी बहुत सी महिलाऐं ग़रीबी, अज्ञानता और कई कारणों से माहमारी के दौरान नैपकिन का इस्तेमाल नहीं करतीं हैं, जिसकी वजह से ये बिमारी ओर बढ जाती है। उन्होने बताया कि फ़ाउंडेशन का मक़सद कम क़ीमत पर ग्रामीण महिलाओं को नैपकिन उपलब्ध कराना है ताकि महिलाऐं गंभीर बीमारी से बच सकें और स्वच्छता अपना सकें।
 इस मौके पर मैट्रिक्स सोसायटी फोर सिर्विस के प्रधान आरके सिंहन ने इस प्रोगाम को कामयाब बनाने के लिये काफी सेहयोग किया।
   इस मौके पर महेश्वरी, निर्मला देवी, नेहा रानी, शुषमा, सावित्री देवी और पूनम शर्मा सहित एक दर्जन महिलायें मौजूद थी।

You cannot copy content of this page