Font Size
यूनुस अलवी
नूंह: जिला रैडक्रॉस सोसायटी नूंह के तत्वाधान में सोमवार को स्थानीय पुराने डीसी कार्यालय परिसर में जूनियर रैडक्रास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उदघाटन नूंह महिला थाने की सब इंस्पैक्टर विनीता ने किया। इस मौके पर उन्होंने रैडक्रॉस के संस्थापक सर जीन हेनरी डयुना के चित्र के सामने दीप प्रज्जलन करने के बाद माल्यार्पण किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में दस सरकारी शिक्षण संस्थाओं की पचास बालिकाओं एवं दस महिला शिक्षिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में रैडक्रॉस के सचिव वाजिद अली ने कहा कि यह प्रशिक्षण आगामी तीन फरवरी तक चलेगा। उन्होंने कहा कि रैडक्रॉस के इतिहास और दुनिया में इस संस्था की ओर से चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रैडक्रॉस मानव समाज के लिए एक मददगार की भूमिका अदा कर रही है, जोकि जरूरत के वक्त एक आम और साधारण आदमी की सहायता करती है।
इस मौके पर आपदा प्रबंधन की विशेषज्ञ वक्ता ज्योति बंसल ने प्रतिभागियों को भूकम्प और किसी प्राकृतिक एवं मानवजनित आपदा से बचाव के लिए अपनाए जाने वाले उपायों की जानकारी दी। रैडक्रॉस नूंह के डीटीओ हरेन्द्र सिंह कुंडू ने इस मौके पर प्रतिभागियों को किसी हादसे के वक्त काम आने वाली प्राथमिक चिकित्सा की आधुनिक तकनीकों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक ज्ञानचंद पलवल प्रतिभागी बालिकाओं को योगासन से मानव शरीर पर होने वाले प्रभावों और स्वास्थ्य सुरक्षा की जानकारी भी दी गई। जिला महिला एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी मधु जैन ने प्रतिभागियों के बीच बाल विवाह से उत्पन्न सामाजिक बुराईयों को लेकर अपनी बात रखी। कार्यक्रम में मुकेश जांगिड़ एकाउंटेंट, नरेश डागर, मांगेराम, भगवत भी शामिल हुए।