नीरज कुमार
औरंगाबाद : 68 वें गणतंत्र दिवस के दौरान बिहार के औरंगाबाद में एक डॉक्टर नशे में धुत्त होकर झंडा फहराने जा पहुंचा.
मामला जिले के रफीगंज प्रखंड स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इन्द्रार से जुड़ा है. पीएचसी में पदस्थापित डॉक्टर तालकेश्वर सिंह कार्यक्रम में शामिल होने नशे में धुत्त हो कर पहुंचे. इस दौरान किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद पौथु पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार किया.
पुलिस जब तक छापेमारी करती तब तक डॉक्टर साहब झंडा फहरा चुके थे. झंडोतोलन के बाद पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया और मेडिकल जांच के लिये पुलिस उन्हें रफीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई.
जांच के दौरान भी इस बात की पुष्टि हुई कि डॉक्टर नशे में था. पुलिस के अनुसार स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारियों ने इस बात की पुष्टि की है डॉ तालकेश्वर सिंह हमेशा शराब के नशे में आते हैं.