बिहार के आइपीएस अधिकारियों को नितीश कुमार का आदेश
अजित कुमार
पटना : बिहार के 70 आईपीएस अधिकारियों ने अब तक अपनी अचल सम्पति का ब्यौरा नीतीश कुमार को नहीं सौंपा है. इस मसले पर गृह विभाग ने काफी कड़ा रुख अख्तियार किया है. ब्यौरा नहीं देने वाले अधिकारियों को कहा गया है कि 31 जनवरी तक देना ही होगा. नहीं दिए तो संबंधित पदाधिकारियों की निगरानी स्वच्छता पूरे वर्ष के लिए बाधित रहेगी.
गृह विभाग ने आज बुधवार को इस मामले में पुलिस महानिदेशक (DGP) को पत्र जारी किया है. जारी पत्र में कहा गया है कि 27 दिसंबर 2016 और 20 जनवरी 2017 को ही बिहार कैडर के सभी आईपीएस पदाधिकारियों को बता दिया गया था कि 31 जनवरी तक सबों को वर्ष 2016 की वार्षिक अचल सम्पति विवरणी SPARROW सिस्टम के माध्यम से ऑनलाइन समर्पित करना होगा. किंतु आजतक सिर्फ 72 आईपीएस पदाधिकारियों ने ही अपना ब्यौरा प्रस्तुत किया है.