कार्यकर्ताओं की शिकायत पर बोले मुख्यमंत्री
नीरज कुमार
पटना : बिहार में सत्ताधारी दल जदयू, कांग्रेस और राजद के कार्यकर्ताओं की एक बैठक सह संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया.
कार्यक्रम में राजद-कांग्रेस-जदयू के जिलाध्यक्ष समेत कुछ कार्यकर्ता भी आये. एक अणे मार्ग मुख्यमंत्री आवास में महागठबंधन सरकार ने पहली बार इस तरह की बैठक का आयोजन किया था. बैठक में मंत्रियों को भी बुलाया गया था. दरबार में नेताओं और मंत्रियों ने जिलाध्यक्षों की बातों को ध्यान से सुना और उनकी समस्याओं पर विचार-विमर्श किया.
कई जिलाध्यक्षों नें अधिकारियों की मनमानी, भ्रष्टाचार को लेकर आवाज उठाई. कार्यकर्ताओ नें सीएम नीतीश कुमार के समक्ष कहा कि बिहार में पुलिस-प्रशासन में काफी भ्रष्टाचार है. अधिकारी महागठबंधन कार्यकर्ताओ की बातें नहीं सुनतें. बैठक में शामिल हो कर बाहर आये कार्यकर्ताओं ने बताया कि शिकायतों को सुनने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने रामवृक्ष बेनीपुरी की एक कहानी का उदाहरण देते हुए कहा कि थाना का दारोगा, ट्रेन का टीटीई और जेल का वार्डेन कभी सुधर नहीं सकते.
कार्यकर्ता दरबार को राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी संबोधित किया. लालू प्रसाद ने कहा कि आज से बैठक की शुरुआत हुई है और अब हर चौथे सोमवार को महागठबंधन के कार्यकर्ताओं का जनता दरबार. कार्यकर्ता दरबार में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी, जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव भी उपस्थित रहे।