दुनिया से कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद को खत्म करेंगे : ट्रम्प

Font Size

डोनाल्‍ड ट्रंप ने ली 45वें अमेरिकन राष्‍ट्रपति के रूप में शपथ

अब खोखली बातें नहीं बल्कि काम करने का समय आ गया 

वाशिंगटन: डोनाल्‍ड ट्रंप ने अमेरिका के 45वें राष्‍ट्रपति पद की शपथ ले ली. परंपरा के अनुसार अमेरिका के मुख्‍य न्‍यायाधीश ने उन्‍हें अमेरिकन सविधान की रक्षा की शपथ दिलाई. ट्रंप से पहले माइक पेंस ने उपराष्‍ट्रपति पद की शपथ ली. उन्हें एसोसिएट न्यायाधीश ने शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के ठीक बाद ट्रम्प ने लगभग 10 मिनट तक देश को संबोधित किया और देशवासियों को  आश्वस्त किया की अब खोखली बातें नहीं बल्कि काम करने का समय आ गया और फिर अमेरिका फर्स्ट होगा, उन्होंने बेहद तल्ख़ अंदाज में पूर्व शासकों की आलोचना करते हुए ट्रंप युग की शुरुआत करने का संकेत दिया. उन्होंने कहा कि “हम दुनिया से कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद को खत्म करेंगे .”

ट्रंप ने दो बार राष्‍ट्रपति रहे बराक ओबामा की जगह कार्यभार संभाला. यूएस कैपिटल में ट्रंप ने परंपरा के अनुसार ऐतिहासिक लिंकन बाइबिल पर हाथ रखकर शपथ ली. उन्‍होंने अपनी मां की बाइबिल का भी प्रयोग किया. रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप ने उद्घाटन भाषण खुद लिखा है. उप राष्ट्रपति माइकल पेंस ने ‘द रीगन फैमिली बाइबल’ का इस्तेमाल किया. ट्रंप ने पद संभालने से पहले अपनी चुनावी जीत और एक ‘महान’ मंत्रिमंडल का चयन करने पर गर्व जताया था, फिर से राष्ट्रपति बनने का दावा किया और अस्थिर पश्चिम एशिया में शांति स्थापित करने के लिए अपने दामाद की क्षमताओं पर भरोसा जताया था.

इससे पहले राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया कि अमेरिका के राजनीतिक और आर्थिक यथास्थिति को बदलने का काम आरंभ हो रहा है. वाशिंगटन में शपथ ग्रहण के लिए लोगों के एकत्र होने के साथ ही ट्रंप ने ट्वीट किया. उन्होंने कहा, ‘आज सब आरंभ होगा. मैं इस शपथग्रहण के लिए आपसे 11 बजे मिलूंगा. आंदोलन जारी रहेगा-काम आरंभ होगा.’ शपथ ग्रहण समारोह में करीब आठ लाख लोगों के एकत्र होने का अनुमान है.
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 45वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करने से पहले शुक्रवार को प्रार्थना के लिए सैंट जॉन्स एपिसकोपल चर्च पहुंचे. ट्रंप के साथ उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे. गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया का चर्च के द्वारा पर पादरी ने स्वागत किया.

अमेरिका में अगले चंद घंटों में राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन डी.सी. में विशाल जनसमूह के समक्ष एकता का संकल्प लेते हुए देश में एक ऐसे बदलाव का वादा किया, जो दशकों में नहीं हुआ. ट्रंप ने गुरुवार शाम लिंकन मेमोरियल पर अपने समर्थकों से कहा, ‘मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं कड़ी मेहनत करूंगा. हम बदलाव करने जा रहे हैं.’

उन्होंने कहा कि वह अमेरिका में नौकरियां वापस लाएंगे और सेना व देश की सीमाओं को मजबूत करेंगे. ‘पोलिटिको’ के मुताबिक, ट्रंप ने कहा, ‘हम कुछ ऐसे बदलाव करने जा रहे हैं, जो हमने अपने देश के लिए कई दशकों से नहीं किया. बदलाव होने जा रहा है. मैं आपसे वादा करता हूं. बदलाव होने जा रहा है.’ सीबीएस न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप गुरुवार को अपने परिवार के साथ शपथ-ग्रहण समारोह के लिए एक विमान से वाशिंगटन पहुंचे. उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित माइक पेंस के साथ ट्रंप ने अपने दिन की शुरुआत अर्लिगटन नेशनल सीमेंट्री में टॉम्ब ऑफ द अननोन सोल्जर्स पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ की, जो व्हाइट हाउस में काबिज होने की औपचारिक शुरुआत है.

ट्रंप ने लिंकन मेमोरियल में छह मिनट से थोड़ा ही अधिक समय तक बोला और अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान दिए गए भाषणों के वाक्यांशों को दोहराया. उन्होंने अपने चुनाव प्रचार को एक ‘आंदोलन’ करार देते हुए कहा कि ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया. उन्होंने जून 2015 के उन लम्हों को याद किया, जब इसकी शुरुआत हुई थी और समय के साथ रैलियों में लोगों की भीड़ अनुमान से कहीं अधिक बढ़ती गई. उन्होंने अपने समर्थकों को याद दिलाया कि यह उनका आंदोलन है और वह केवल संदेशवाहक हैं. उन्होंने देश को एकता के सूत्र में पिरोने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि अब तक जो होता आया है, उसे देखकर सब थक चुके हैं और वास्तविक बदलाव चाहते हैं. ट्रंप के मुताबिक, “हम अमेरिका को फिर से महान बनाने जा रहे हैं और मैं इसे पहले से भी ज्यादा महान बनाऊंगा.’ इस संगीत कार्यक्रम में गायक व संगीतकार टॉबी कीथ, रॉक बैंड 3 डोर्स डाउन, भारतीय मूल के डीजे रविंद्रम्स और हॉलीवुड अभिनेता जॉन वॉइट सहित अन्य शामिल हुए.

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के 45वें राष्ट्रपति बनने की घड़ी नजदीक आने के साथ ही वाशिंगटन में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी एकत्र हुए और ट्रंप के विरोध में प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि नये प्रशासन की विभाजनकारी नीतियां रहने वाली हैं. नेशनल प्रेस क्लब के बाहर एक ट्रंप विरोधी प्रदर्शन का आयोजन किया गया जहां पुलिस लोगों को तितर-वितर करने के लिए पेपर स्प्रे का इस्तेमाल किया. पुलिस की ओर से पेपर स्प्रे का इस्तेमाल किये जाने के साथ कुछ प्रदर्शनकारियों ने भीड़ के बीच में धुएं के गोले छोड़े.

 

ट्रम्प के शपथग्रहण पर किसने क्या कहा ?  

 

 

 
 

Looking forward to working with President to further deepen India-US ties & realise the full potential of our cooperation.

Strength of the India-USA strategic partnership lies in our shared values and common interests.

 

Congratulations to the new US President, . We look forward to seeing relations strengthen and taken to new heights

 

 

They have a Trump we have a Trumpet

None of the protestors know neither the meaning nor spelling of culture ..They are just human shaped vultures wanting blood

Torturing defenseless living beings for personal entertainment in the name of culture and tradition is worse than terrorism

You cannot copy content of this page