गुरुग्राम 3 जुलाई । जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग गुरुग्राम के अध्यक्ष तथा उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिला के पूर्व सैनिक एवं उनकी वीरांगनाए, जो किसी भी बैंक या पीडीए के माध्यम से सैन्य सेवा पेंशन, पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रही हैं, उन सभी रक्षा पेंशनरो का तयबद्द तरीके से स्पर्श माइग्रेट किया जाना है। इसे लेकर 8 जुलाई को डीपीडीओ रेड फोर्ट, दिल्ली-1 के कार्यालय द्वारा वहीं पर स्पर्श जागरूकता एवं आउटरीच कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग गुरुग्राम के कल्याण अधिकारी कर्नल अमन सिंह यादव (सेवानिवृत्त) ने बताया कि उपरोक्त वर्णित सभी रक्षा पेंशनरो का तयबद्द तरीके से स्पर्श माइग्रेट किया जाना है I अत: स्पर्श माइग्रेशन को सुगमता पूर्वक तरीके से लागू करने तथा रक्षा पेंशनरों को स्पर्श के सम्बन्ध में जागरूक करने व उनके फीडबैक/शिकायतों का निपटारा हेतु आउटरीच कैंपेन का आयोजन किया जा रहा है .
उन्होंने रक्षा पेंशन संवितरण अधिकारी ( डीपीडीओ) कार्यालय, लाल किला, दिल्ली -1 के माध्यम से सैन्य सेवा पेंशन या पारिवारिक पेंशन व बैंक या अन्य किसी भी पीडीए के माध्यम से पेन्शन प्राप्त करने वाले सभी रक्षा पेन्शन लाभार्थियों से अनुरोध किया है कि वे अपने–अपने पेंशन पेमेंट आर्डर (पी०पी०ओ०)/पेंशन बुक, आधार कार्ड व पैन कार्ड की छायाप्रति तथा अपने-अपने मोबाइल नम्बर, ई-मेल आई०डी० सहित 8 जुलाई को दिल्ली के लाल क़िला स्थित डीपीडीओ कार्यालय परिसर में लगाए जा रहे कैंप में हिस्सा लेकर अपनी पेंशन सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या के बारे में उक्त कार्यालय के अधिकारियो को अवगत करवाए ताकि उनकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान हो सके ।