वीडियो कांफ्रेंसिंग से होगा युवा महोत्सव में पीएम का भाषण

Font Size

चंडीगढ़ : प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी 12 से 16 जनवरी, 2017 तक महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक के खेल स्टेडियम परिसर में आयोजित किये जाने वाले 21वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव के उद्घाटन समारोह में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित करेंगे। यह समारोह ‘यूथ फॉर डिजिटल इंडिया’ थीम पर केन्द्रित होगा। इस पांच दिवसीय युवा महोत्सव में देशभर से लगभग 7000 प्रतिभागी भाग लेंगे।

 

केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह 12 जनवरी को महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे जबकि केन्द्रीय  युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विजय गोयल सम्मानित अतिथि होंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल समारोह की अध्यक्षता करेंगे जबकि खेल एवं युवा मामले मंत्री श्री अनिल विज इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि होंगे।

 

इस समारोह में प्रतिभागी राज्य एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के दल सांस्कृतिक जुलूस में शिरकत करेंगे। समारोह में हरियाणा लोक संगीत आधारित कोरियोग्राफी तथा डिजिटल इंडिया कोरियोग्राफी की धूम होगी। टैगोर सभागार में 12 जनवरी को शाम 7.30 बजे से स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन होगा।

 

13 से 15 जनवरी तक राष्ट्रीय युवा महोत्सव में कम्पीटीटिव इवेंट्स का आयोजन होगा। इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय युवा महोत्सव के दौरान युवा कृति प्रदर्शनी, फूड फेस्टीवल तथा एडवेंचर स्पोट्र्स इवेंट्स, डिफेंस एक्सपो, युवा आर्टिस्ट कैंप का आयोजन भी होगा। युवा महोत्सव का समापन समारोह 16 जनवरी को विश्वविद्यालय के खेल परिसर में होगा।

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page