12 घंटे में ही अपहरण का मामला सुलझाया

Font Size

फरीदाबाद पुलिस की सक्रियता

फरीदाबाद। वैसे तो पुलिस पर अक्सर निष्क्रियता बरतने के आरोप लगते रहते हैं लेकिन फरीदाबाद पुलिस ने अपहरण की एक गुत्थी को महज 12 घंटे में ही सुलझा कर इस तथ्य को झुठला दिया है। बताया जाता है कि पुलिस ने अगवा किए गए बच्चे को केवल 12 घंटे के अंदर ही बरामद कर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस सक्रियता से परिजनों ने राहत की सांस ली है जबकि आरोपी अब शिकंजे मेंं है।
जानकारी के अनुसार यह मामला फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी का है। कालोनी के 6 साल के एक बच्चे को उसके पड़ोसी ने ही अपहरण कर लिया था। अपहरणकर्ता ने बच्चे के परिजनों को फोन कर 50 हजार रूपए की फिरौती मांगी थी। बच्चे की मां ने पुलिस को घटना की सूचना दी। बच्चे के अगवा होने की सूचना से पुलिस फौरन हरकत में आई और आरोपी की तलाश में जुट गई।
पुलिस ने बेहद सावधानी बरती और उस नंबर को सर्विलांस पर लगाया जिससे फिरौती मांगी गई थी। सूत्रों के अनुसार पुलिस को उसकी लोकेशन आनंद विहार रेलवे स्टेशन के पास मिली। पुलिस ने फौरन जीआरपी और रेलवे पुलिस की मदद से तलाशी अभियान चलाया। हालांकि अपहरणकर्ता बच्चे को लेकर वहां से निकल गया था। इसके बाद बिहार जाने वाली सभी ट्रेनों पर नजर रखी गई। अतत: पुलिस की मेहनत रंग लाई और आरोपी को इलाहाबाद से गिरफ्तार कर बच्चे को सही सलामत बरामद कर लिया गया।

You cannot copy content of this page